महाराणा प्रताप की जय हो .........जाय इसलियें के राजस्थान के मान समान और गोरव की रक्षा करने वाले राष्ट्रिय साहसिक पुरुष महराना प्रताप ही हैं जिन्होंने विकट परिस्थियों में भी मुगलों के आगे पराधीनता स्वीकार नहीं की और हथियार नहीं डाले उनका जीवन चाहे जंगलों में छापामार लड़ाई में गुजरा हो लेकिन उन्होंने ने देश विश्व को बता दिया के बहादुरी अगर है तो अकबर दी ग्रेट भी उसके आगे बोना हो जाता है ...महराना प्रताप राजस्थान की आन बाण शान और गोरव के प्रतीक है विश्व में शोर्य के लियें इनकी अपनी पहचान है और इसीलियें राजस्थान में महराना प्रताप को आदर्श माना जाता है विश्व के महराना प्रताप एक अकेले ऐसे योद्धा हैं जिनका उनकी लड़ाई में आखरी दम तक उनके घोड़े चेतक ने साथ दिया है और आज शक्ति का प्रतीक चेतक को माना जाता है ...................ऐसे महान योद्धा का जन्म दिन आज राजस्थान ही नहीं पुरे देश भर में मनाया जा रहा है राजस्थान के मान समान को जीवित रखें वाले इस योद्धा को सलाम ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)