आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2011

वोक अप स्टूपिड के शिवम् मिश्रा जियो हजारों साल .........

  वोक अप स्टूपिड के, शिवम् मिश्रा, जियो हजारों साल, साल के दिन हो ,पचास हजार .........जी हां दोस्तों आज पी एस पाबला जी से पता चला, के जागो सोने वालों का नारा देने वाले ,ब्लोगर भाई शिवम् जी मिश्रा का ,आज जन्म दिन है ,तो सोचा चलो आज सुबह सवेरे भाई शिवम जी को ही मुबारकबाद दे दें, और फिर शिवम् जी को तलाशने लगे ....भाई शिवम् जी मैनपुरी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं , और बेंकिंग इंश्योरेंस के काम से जुड़े है ...वर्ष २००९ में ब्लोगिंग की दुनिया से जुड़े भाई शिवम् जी का नारा है गर्व से कहो, हम ब्लोगर हैं, और इन्होने ब्लॉग गर्व का एक खुबसूरत मोनोग्राम भी बनाया है ब्लोगिग्न की दुनिया में इनकी रेंकिंग ६९ है ...
भाई शिवम् ने जागो सोने वालों .....के अलावा ..बुरा भला ...कार्तिक का ब्लॉग ............हर तस्वीर कुछ कहती है ....के ब्लॉग भी लिखे हैं, जो बहतरीन चल रहे है, भाई शिवम् ने पहले ब्लॉग में ,कर्ज़ में डूबने वालों को चेताने के लियें, एक बहतरीन व्यवहारिक पोस्ट लिखी थी, जिसमे उन्होंने लोगों को जरूरत से ज़्यादा ,अनावश्यक खर्च और मनमानी को रोकने के लियें, शिक्षा देते हुए लिखा है के जितनी चादर हो इतना ही पैर पसारें .वोह कहते हैं के अगर कर्ज़ लिया है , तो चुकाना तो पढ़ेगा ही सही ,और इसीलियें वोह अनावश्यक कर्ज़ को बर्बादी का कारण मानते हैं .भाई शिवम् ने राष्ट्रभक्तों ,राष्ट्रिय स्मारकों और देश के हालातों पर, बहुत कुछ लिखा है और लिख भी रहे हैं, वोह कोंग्रेस पर भी कोंग्रेस संदेश में अनावश्यक शहीदों के लिए राग अलापने पर गुस्से में बरसते हैं, तो रिश्तों में प्यार भी तलाशते हैं,वोह कहते हैं के कुछ ख़ास नहीं,,, बस कुछ सोते  हुए लोगों को जगाने की कोशिश है ..और ऐसे लोगों को जगाने वाले जागते रहो ब्लोगर का नारा देने वाले ,गर्व से कहो हम ब्लोगर है, ब्लोगर गोरव की याद दिलाने वाले, भाई शिवम् को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो .................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. मेरी तरफ़ से भी मिश्रा जी को जन्मदिन मुबारक बोल दीजिये भाईजान।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...