कहते हैं के वक्त बलवान होता है , यह कब पलती खा जाए किसी राजा को फकीर और फकीर को राजा बना दे कुछ कहा नहीं जा सकता इसीलियें लोग इतराने इठलाने से बचने की सलाह देते हैं कहते हैं के जब अपना वक्त अच्छा हो तो इंसान को इंसान समझो और जो अच्छे वक्त में लोगों को इंसान की जगह कीड़े मकोड़े समझता है उसका वक्त बिगड़ने के बाद उसका कोई सगा नहीं रह जाता है यही हाल राजस्थान पुलिस के ऐ डी जी ऐ के जेन का रहा है सरकार के हाथों की कठपुतली बन कर लोगों को दोड़ा दोड़ा कर मारने वाले अधिकारी जी का बुरा हाल है कभी जो लोगों को भगा भगा कर मारते थे आज वाही पुलिस से भाग रहे हैं ...जी हां दोस्तों राजस्थान के फर्जी ऍन काउंटर दारिया केसे में अभी सी बी आई को ऐ के जेन ऐ डी जी क्राइम राजस्थान सरकार की तलाश है और यह जनाब कानून के रक्षक होकर कानून की पालना करने की जगह खुद कानून से भाग रहे हैं और फरार हो गए हैं ..
सी बी आई की पुलिस ऐ के जेन की तलाश में जुटी है लेकिन अपराधी से भी खतरनाक तरीके से ऐ के जेन साहब ला पता हो गये है ,राजस्थान में कोई भी छोटा अपराध करने वाला अगर फरार हो जाता है तो यहाँ पुलिस ऐसे फरार अपराधी के भाई,माँ,पत्नी,पिता,दोस्तों को थाने पर बुलाकर प्रताड़ित करती है और इसकी लम्बी छोड़ी दास्ताँ है जिसे सरकार ने भी विधिक मान्यता दे रखी है अब इन हालातों में नाजायज़ हिरासत में अनाव्शुक माँ बाप को रखने वाले अधिकारी जो फरार हैं अगर सी बी आई पूंछतांछ के लियें अगर उनके परिजनों में से किसी को बुलाकर बिठा ले तो उनके दिल पर क्या गुजरेगी यह वाही बता सकते हैं लेकिन राजस्थान में रोज़ हजारों हजार लोग नाजायज़ हिरासत में इस कारण तकलीफ के दोर से गुज़रते हैं ..इन हालातों में अब राजस्थान पुलिस को इन्साफ की बात करने के लियें आगे आना चाहिए ज़ुल्म ज्यादती नेताओं की चमचागिरी छोड़ सीधे जनता की हिफाजत के लियें काम में लग जाना चाहिए लेकिन भाई यह पुलिस है क्या सुधर सकेगी ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)