पोस्ट-ग्रेज्युएट डिग्री ली है अर्थशास्त्र में .. पर सारा जीवन समर्पित कर दिया ज्योतिष को .. अपने बारे में कुछ खास नहीं बताने को अभी तक .. ज्योतिष का गम्भीर अध्ययन-मनन करके उसमे से वैज्ञानिक तथ्यों को निकलने में सफ़लता पाते रहना .. बस सकारात्मक सोंच रखती हूं .. सकारात्मक काम करती हूं .. हर जगह सकारात्मक सोंच देखना चाहती हूं .. आकाश को छूने के सपने हैं मेरे .. और उसे हकीकत में बदलने को प्रयासरत हूं .. सफलता का इंतजार है।
ज्योतिष का गम्भीर अध्ययन-मनन करके उसमे से वैज्ञानिक तथ्यों को निकलने में सफ़लता पाते रहना .. जो शिक्षा मुझे मेरे पिताजी ने दी है . जी हाँ यह सब बहन संगीता जी का कहना है जिनकी रीडर संख्या एक हजार होने पर बधाई मुबारकबाद बहन संगीता जी ऐसे ही पाठकों की हर दिल अज़ीज़ बनी रहें .....आमीन ..भाई ललित शर्मा ने ब्लोग्वार्ता के जरिये जब यह जानकारी दी तो मेरा भी संगीता जी को बधाई देने का मन किया और मेने इस तरह से उन्हें बधाई दे डाली ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
ज्योतिष का गम्भीर अध्ययन-मनन करके उसमे से वैज्ञानिक तथ्यों को निकलने में सफ़लता पाते रहना .. जो शिक्षा मुझे मेरे पिताजी ने दी है . जी हाँ यह सब बहन संगीता जी का कहना है जिनकी रीडर संख्या एक हजार होने पर बधाई मुबारकबाद बहन संगीता जी ऐसे ही पाठकों की हर दिल अज़ीज़ बनी रहें .....आमीन ..भाई ललित शर्मा ने ब्लोग्वार्ता के जरिये जब यह जानकारी दी तो मेरा भी संगीता जी को बधाई देने का मन किया और मेने इस तरह से उन्हें बधाई दे डाली ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
मैं तो अच्छा लिखूंगा मज़ेदार लिखूंगा
जवाब देंहटाएंजब लिखूंगा आपको फ़नकार लिखूंगा
...क्योंकि आप हमें ब्लॉगर्स से परिचित करा रहे हैं जो कि बहुत जरूरी है ।
संगीता जी को हम बहुत पसंद करते हैं । अगर वे लोगों की कुंडलियाँ न बाँचती तो उनका समय और जीवन बच जाता क्योंकि पिछले 2000 साल से सारी राशियाँ अपनी जगह से थोड़ा सा हिली हुई चल रही हैं और किसी भी ज्योतिष को पता ही न चला।
संगीता जी को हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंसंगीता जी गत्यात्मक ज्योतिष के माध्यम से सार्थक कार्य कर रही हैं। आम लोगों में ज्योतिष के प्रति जो भ्रांति फ़ैली हुई है उसे वैज्ञानिकता के साथ दूर कर रही हैं। इनका कार्य सराहनीय है।
जवाब देंहटाएंअख्तर भाई आभार,
अख्तर भाई भूल सुधार करें, इनके ब्लॉग की रीडर्स संख्या एक लाख हुई है, न कि एक हजार।
जवाब देंहटाएंआपका बहुत बहुत आभार !!
जवाब देंहटाएं