आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2011

टूटी हुई बिखरी हुई के सजे संवरे ब्लोगर इरफ़ान भाई को सालगिरह मुबारक हो ....

   टूटी हुई बिखरी हुई के सजे संवरे ब्लोगर इरफ़ान भाई को सालगिरह मुबारक हो ..........जी हां ,दोस्तों इरफ़ान भाई का आज जन्म दिन है ,न्हें भाई पाबला जी ने तो बधाई दे डाली है, लेकिन मेरा भी मन किया , के में, भाई इरफ़ान भाई को बधाई दे डालूं .....
भाई इरफ़ान ,मिर्जापुर के घुरमा मारकुंडी में पैदा हुए इलाहाबाद में पढ़े, और फिर बिहार के गंगा किनारे, पटना जा पहुंचे, वहां से पत्रकारिता और संगीत में ,जोर आजमाईश करते हुए ,जनाब इरफ़ान भाई ,दिल्ली आन बसे ,और इन दिनों, देश की राजधानी, देश की धडकन में एक दिल की तरह धड़क रहे हैं, और इसी जगह से ब्लोगिग्न कर रहे हैं, यह पत्रकारिता के साथ साथ ,संगीत के प्रोड्यूसर भी है, इसलियें इनकी ब्लोगिंग में एक पत्रकार और एक संगीतकार का मिला जुला संगम है, जो इनकी ब्लोगिंग को और दिलचस्प बना डालती है .......
भाई इरफ़ान का ब्लॉग टूटी हुई बिखरी हुई के नाम से २०००७ में शुरू किया गया जिसमे गायक,संगीतकार,कलाकार,साधू संत सहित दुनिया के हर शख्स के लिए लिखने का प्रयास इरफ़ान भाई ने किया है गीत संगीत और ओडियो वीडियो इनके ब्लॉग में लेखन को और दिलचस्प खुबसूरत बना देते हैं .....इनके दुसरे ब्लोगिग्न में सिर्फ इरफ़ान ....भारत एक खोज .....आर्ट ऑफ़ रीडिंग भी हैं जिन पर भी यह ब्लोगिग्न करते है आज का दिन इरफ़ान भाई के लियें खास दिन है उनका जन्म दिन है इसलियें आज उनके जन्म दिन पर उन्हें दिली मुबारकबाद ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

3 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...