कोटा जो गृहमंत्री राजस्थान सरकार का इलाका हे यहाँ की जनता अगर अपनी माँ के इलाज के लियें दवा ले जाते वक्त हेलमेट भूल जाता हे और चालन भी बनवा लेता हे तब भी उसे यहाँ के पुलिस अधिकारीयों द्वारा बेईज्जत होना पढ़ता हे और हो सकता हे के दुर्घटना में उनकी मोत भी हो जाए .
कोटा में अभी पिछले दिनों पुलिस धर पकड़ के मामले में एक व्यक्ति कोठरी इलाके में गिरकर गम्भीर घायल था जबकि डी सी एम रोड पर दो बच्चे पुलिस की पकड़ से बचने के लियें ही ट्रक के नीचे आ गये और उनकी मोत हो गयी हे .कल कोटा में महावीर नगर इलाके में एक मोटर साइकल सवार ने हेलमेट नहीं पहना था क्योंकि वोह उसकी माँ जो अस्पताल में भर्ती थी उसकी दवा लेकर देने जा रहा था खेर उसने जुरमाना जमा रका दिया फिर भी महावीर नगर के थाना धिकारी भंवर सिंह ने उसका कालर पकड़ा और चलती हुई मोटर साइकल पर उसे झिंझोड़ दिया वोह तो नसीब अच्छा था के वोह गिरने से बच गया अब देख लो चोथ वसूली के यह अमानवीय तोर तरीके जबकि कोटा में करीब १५०० जीपें और ट्रक ट्रोले अवेध चलते हें जिनसे करीब ५०० रूपये प्रति गाडी रोज़ लिया जाता हे उनके लियें कानून नहीं हे केवल दो पहिया वाले गरीबों पर ही कानून का डंडा चल रहा हे ऐसे में अब कानून का क्या करें . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
sb mil kr bja do kanun ki
जवाब देंहटाएंकोटा के थानाधिकारी नहीं बोला जाये इनको बल्कि एरिया के लाइसेंस शुदा भिकारी कहा जाये तो ज्यादा बेहतर है जो एरिया के बदमाश होते है उनको यह ठाणे मई बिठा कर पार्टी करते है और आम और गरीब लोगो से या शिकायातकरता से बात करने तक की तामिज़ नहीं है इनको "
जवाब देंहटाएंअगर इनको ट्राफिक नियमो की इतनी परवाह है तो कार वालो का चलन क्यों नहीं बनाते काले शीशे और सीट बेल्ट का और खुद जीप मे बेठ कर खुद सीट बेल्ट क्यों नहीं लगते यह भी तो नियम है
या फिर गृह मंत्री की गुलामी
दोस्तों! अच्छा मत मानो कल होली है.आप सभी पाठकों/ब्लागरों को रंगों की फुहार, रंगों का त्यौहार ! भाईचारे का प्रतीक होली की शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन परिवार की ओर से हार्दिक शुभमानाओं के साथ ही बहुत-बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंआप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-अगर आपको समय मिले तो कृपया करके मेरे (http://sirfiraa.blogspot.com , http://rksirfiraa.blogspot.com , http://shakuntalapress.blogspot.com , http://mubarakbad.blogspot.com , http://aapkomubarakho.blogspot.com , http://aap-ki-shayari.blogspot.com , http://sachchadost.blogspot.com, http://sach-ka-saamana.blogspot.com , http://corruption-fighters.blogspot.com ) ब्लोगों का भी अवलोकन करें और अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं