देश में एक महिला जो सेतीस साल से दर्द भोग रही हे कोमा हे और इस तीमारदारी में उसके कई दोस्त बन गये हें एक फिल्म मुन्ना भाई एम एम बी बी एस का नजारा देख क्र कई लोगों को इस महिला अरुणा रामचन्द्र को जीवित रखने के मामले में आस बंधी थी लेकिन कुछ दिनों पूर्व सभी आस टूटने के बाद उसके लियें इच्छा म्रत्यु मांगी गयी .
सुप्रीम कोर्ट में इस इच्छा म्रत्यु के प्रार्थना पत्र पर काफी लम्बी छोड़ी बहस छिड़ी और फिर डॉक्टरों का एक पेनल बनाया गया अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन इस मामले में फेसला आया लेकिन इस फेसले में इंसानियत थी भारत का इंसाफ भारत का संविधान था यह फेसला रुका हुआ फेसला जरुर था लेकिन इस फेसले ने एक असहाय महिला के प्रति इस देश को निर्दयी होने से बचा लिया इस फेसले ने सरकार के इस निक्म्म्मेप्न की पोल खोल दी जहां हजारों ऐसे असहाय इलाज और रख रखाव के अभाव में तडप रहे हें जिंदगी उनके लियें मोंत से भी बदतर बन गयी हे हालात बिगड़े हुए हें और इंसानियत का जज्बा आम आदमी में तो दूर की बात सरकार में भी नहीं रही हे ऐसे में यह फेसला एक फेसला नहीं भारत में मानवता की मिसाल हे लेकिन अब सरकार क्या करती हे वोह तो दानवता की मिसाल कायम करने पर लगी हे ............ . अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)