दोस्तों
आज
पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिन हे
इसी दिन उन्होंने
इस्लाम को मुकम्मल कर पर्दा लिया था
और खुदा के भेजे हुए संदेश कानून
प्यार दो प्यार लो , नेकियों से दूसरों को जीतो
पहले खुद गुड खाना छोडो फिर दुसरे को गुड नहीं खाने की शिक्षा दी
विनम्रता सहजता अपनापन विकास का पाठ पढ़ाया
दुश्मनों को पहले प्यार से समझाया फिर नहीं माने तो दोडा दोडा कर भगाया
सरकारी खजाने पर राजा का हक नहीं जनता का हक माना
समाजवाद का एक सिद्धांत दिया अमीरों से गरीबों में एक निश्चित हिस्सा दिलवाकर उन्हें बराबरी का दर्जा दिलवाया । गरीब,दलित,दीन हीन ,पीड़ित .महिला ,मुसाफिर,बीमारों को विशेष दर्जा देकर उनकी मदद का हुक्म नामा जारी किया अपने राजा अपने देश के प्रति सम्मान की शिक्षा दी एक जानवर को फरिश्ते जेसा इंसान केसे बनाया जा सकता हे उसकी सभी तरह की सीख हुजुर स्ल्ल्लाहे वसल्लम ने दी आज का दीन मानवता का दीन हे मानवाधिकारों की रक्षा का दीन हे खुदा के भेजे हुए पैगम्बर की यादगार का दीन हे इसलियें भाइयों सभी को मुबारकबाद ................... । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)