तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 जनवरी 2011
बलिराम भगत के निधन का अवकाश या मजाक
राजस्थान में हाईकोर्ट जजों को शपथ दिलवाने वाले पद महामहिम राज्यपाल रहे बलिराम भगत को लोकसभा में अध्यक्ष भी बनाया गया था जो जजों के महाभियोग की कार्यवाही सुनने के लियें अधिक्रत थे ऐसे महामहिम के निधन पर राजस्थान सरकार ने अनमने मन से अवकाश की घोषणा की और अवकाश भी ऐसा के सरकारी दफ्तर बंद थे तो स्कुल परीक्षाओं के लियें खुल रहे थे निजी सभी स्कुल खुले थे जबकि राजस्थान हाईकोर्ट ने तो इस दिन अवकाश करना मुनासिब ही नहीं समझा । यह सच हे के छटे वेतन आयोग के बाद अवकाश के मामले में निर्णय बदल दिए गये थे लेकिन किसी की म्रत्यु पर अवकाश को ओपचारिक कर उसका जो मजाक उधाया गया हे वोह शायद पुरे देश में यह पहली अनूठी घटना हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)