दोस्तों यह हमारा देश हे इसे वीर नो जवानों का अलबेलों का मस्तानों का देश कहा जाता हे यहाँ हिम्मत और मेहनत हे लोगों में आशावाद हे लेकिन निराशावाद की मेरे इस महान देश में जगह नहीं हे अरे में गलत लिख गया जगह हे नहीं जगह नहीं थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देश के नेताओं ने देश को गर्क में धकेल दिया हे देश में खुशहाली भाई चारा सद्भावना और अपनापन खत्म कर देश के नोजवानों को दिशाहीन और निराश कर दिया हे हालात यह हें के आज देश में हर चोथे मिनट में एक आदमी आत्महत्या कर रहा हे यह आंकडा देश में सियासत की बिछात के चलते और बढ़ता ही जा रहा हे इस निराशावाद को खत्म करने के लियें देश के किसी भी नेता या समाज सेवक ने कोई पहल नहीं की हे ।
राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के रिकोर्ड पर अगर हम नजर डालें तो देश में हर चोथे मिनट में एक आदमी आत्महत्या का शिकार हो रहा हे और ऐसा करने वालों में से प्रति तीन लोगों में एक युवा होता हे इस तरह से देश में प्रति दिन ३४८ लोग आत्महत्याएँ कर रहे हें आंकड़ों के अनुसार देश में २४ प्रतिशत लोग पारिवारिक परेशानी और इतने ही लोग बीमारियों से घबरा कर आत्म हत्या अक्र्ते हें ३ प्रतिशत दहेज़ के कारण और ४ प्रतिशत लोग गरीबी के कारण आत्म हत्या करते हें इस तरह से देश में प्रति दिन २२३ पुरुष और १२५ महिलाएं आत्महत्याएं करते हें वर्ष २००९ में २७ हजार १५१ लोगों ने अपनी जान दी जिनमें ७० प्र्तिओष्ण युवा और अधेड़ लोग थे करीब तीन हजार लोगों ने बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या की हे यह तो वोह रिकोर्ड हे जो पुईस में दर्ज हे कई गाँव और दूर दराज़ के स्थानों के तो रिकोर्ड ही तय्यार नहीं हे ।
दोस्तों देश के लियें यह एक कडवा सच हे और इस खतरनाक निराशावाद की बीमारी से इस देश को बचाने के लियें हमें आप को और मिडिया से जुड़े दुसरे लोगों को आगे आना होगा वरना यह देश खोखला हो कर रह जाएगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)