आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जून 2010

टी वी देखने से दिल के मरीज़ बनते हें

आप माने या ना माने लेकिन यह सच हे के टी वी देखने से दिल का दोंरा पढने की संभावनाएं बढ़ रही हें एक अनुसन्धान में यह स्पष्ट हो गया हे के रोज़ घंटों टी वी देखने से दिल के मरीजों की संख्या बढ़ ही हे उन्होनेखा हे के इससे बचने के लियें टी वी कम देखना चाहिए हमारे देश में करोड़ों लोग अलग अलग सीरियल चेनल रोज़ घंटों टी वी पर देखते हें जिसकी कहानियों और किरदारों को वोह जीवंत शेली में मान कर कभी हंसते हें तो कभी रोते हें कभी अफ़सोस ज़ाहिर करते हें ऐसे में यह सब उनके ब्लड प्रेशर और शारीरिक मानसकी स्वास्थ्य के लियें ठीक नहीं हे कोई भी व्यक्ति वक्त गुज़ारने या ज्ञान बढाने के लियें टी वी देखता हे लेकिन यह उसकी जन की आफत बनती जा रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आई आई टी का पेटर्न किया बदलेगा

देश में स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों के रूह्झान की वापसी को लेकर सरकार ने आई आई टी के तो तरीकों और नियमों में बदलाव किया हे सरकार का कहना हे के अब १२विन का छात्र बोर्ड में जितने भी नम्बर लाएगा उन नम्बरों के ७० प्रतिशत अंक आई आई टी के इम्तिहान में प्राप्त अंकों में जोड़ कर फिर आई आई टी की मृत बनाई जायेगी इससे जो छात्र कोचिग के ही होकर रह गये हें और स्कूली शिक्षा से विमुख हे वोह वापस स्कूली शिक्षा की तरफ आयेंगे और स्कूलों का मान फिर बढने लगेगा सरकार ने इस पेटर्न नियम की घोषणा तो कर दी हे लेकिन अब सरकार पर फिर से कोचिंग माफियाओं ने दबाव बनाना शुरू कर दिया हे के इस बार से यह नियम लागू नहीं किया जाए देखना यह की अब सरकार बच्चों के लियें जो घोषणा इसी साल के लियें की गयी हे वोह इसी साल पूरा करती हे या फिर कोचिंग माफियाओं के झांसे में आकर बच्चों को एक बार फिर धोखा देती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

समाज सेवी संस्था से बच्चा फरार

कोटा में एक समाज सेवी संस्था करी विकास समिति जिस पर अव्यवस्था के कई संगीन इलज़ाम हे वहां से आज एक बार फिर चार वर्ष का एक बालक दीपू फरार हो गया यह चार वर्ष का बालक कुछ दिन पहले खिलती कलिया समाज सेवी संस्था को मिला था जिसे न्यायालय के आदेश से करीं विकास समिति में रखा गया था यह बच्चा कहने को तो अपने मान बाप का पता नहीं बताता हे खान का हे यह बताने में असमर्थ हे लेकिन संस्था ने यह पता लगा लिया हे के यह भका पहले भी चार बार अलग अलग जगहों से भाग चूका हे संस्था का कहना हे के यह बच्चा कांच और लोहे पर चलने के हुनर में माहिर हे अब आप देखिये काफी चोकिदारों और स्टाफ और समाज सेवियों के बाद यह छोटा सा बच्चा संस्था को चकमा दे भागा संस्था का मजाक भी देखिये के संस्था बच्चे से माँ बाप के पते के अलावा वोह पहले कितनी बार भागा और क्या क्या कर सकता हे इस मामले में भी सारी जानकारी ले ली हे खेर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की एक बार फिर तलाश शुरू कर दी हे लेकिन सरकार ने लापरवाही के मामले में संस्था के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केरोसिन एल पी जी के दाम और बढाने की धमकी

भारत के वित्तीय सलाहकार से पेट्रोल की कीमतों के बारे में सवाल क्या पूंचा आफत आ गयी उन्होंने चेतावने दी हे के अभी तो क्या हुआ हे देश में केरोसिन और एल पी जी के दाम तो अभी और बढाये जायेंगे वित्त सलाहकार का यह जवाब सुन कर जनता के पा एक ही जवाब हे के हमें तो वेसे ही सरकार ने बाबा जी बना कर नंगा कर दिया हे अब सरकार नंगे के किया कपड़े लेगी , आप सरकार और सरकार में बेठे अधिकारियों की हठ धर्मिता और नंगा प्न्देखिये के वोह अपनी इस कुक्र्त्य पर शर्माने के बदले लोगों का मुंह चिडा रहे हें देखें आगा किया होता हे फिर मिलेंगे ब्रेक के बाद महंगाई के इस सीरियल में नई बढ़ी हुई महंगाई की ड्रोन के साथ देखते रहिये खिन छोड़ कर ना चाहिए यह देश का पांच साल का कभी महंगाई खत्म नहीं होने वाला जनता किलर सीरियल हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सांसदों के वेतन के लियें बढ़ी मंहगाई

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की डॉ बढती देख कर सांसदों को भी वेतन भत्ते बढा कर देने की सिफारिश की गयी हे एस सांसद को अभी १६००० वेतन के अलावा तीन लाख रूपये प्रितमाह के अतिरिक्त भत्ते मिलते हें जो अब वेतन १६००० से बढाकर ८०००० रूपये प्रति माह करने और अन्य भत्ते आठ लाख से भिओ अधिक प्रतिमाह करने की सिफारिश की गये हे अब ७५० से भी अधिक सांसदों पर देशकी जनता का ५ अरब रूपये प्रतिमाह से भी अधिक रुपया खर्च होगा जो १२ महीने का साथ अरब रूपये का खर्च हे अब आप देखिये की बाढ़ ही खेत को खा रही हे जनता के अधिकतम पेसे को केवल सांसदों और विधायकों अधिकारीयों कर्मचारियों पर खर्च किया जा रहा हे ऐसे में जनता पर अब किया खर्च होगा सोचने की बात हे अभी तो देखते जाइए जनता नहीं चेती तो आगे आगे होता हे किया। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

करोड़ों का गेहूं लावारिस

देश में एक तरफ तो कई लोग अनाज नहीं मिल पाने से भूख से तडप रहे हें व्ही देश में करोड़ों रूपये का अनाज या तो गोआमों में सद रहा हे या फिर पकड़े जाने के डर से लावारिस हालत में छोड़ा गया हे हाल ही में पंजाब के सरकारी गोअं की अजीब और खतरनाक घटना का आपको पता होगा जिसमे पंजाब के सरकारी अनाज के गोदाम में करोड़ों रूपये के अनाज के स्थान पर बोरियो में से अनाज निकाल कर मिटटी भर दी गयी अब इसकी ज़िम्मेदारी अभी किसी अधिकारी ने नहीं ली हे लेकिन फिर भी नाटक जांच का आज भी चल रहा हे अभी इस घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी के उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के एक गोदाम में करोड़ों का गेहूं लावारिस हालत में मिला हे अब आप ही बताओ के एक तरफ जब देश में अनाज की कमी चल रही हे तो दूसरी तरफ अनाज का यह हाल राष्ट्रीय सम्पत्ति को नष्ट करने जेसा ही कहा जायगा सरकार को इस बात से सिख लेकर सभी सरकारी और गेर सरकारी गोदामों की सूचि बना कर इनकी जांच करना जरूरी हो गया हे तब खिन जाकर अनाज सडकों पर लाखों तन देखने को मिल जाएगा और सभी गरीबों की भूख मुफ्त में खत्म हो जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में कोटा कलेक्टर से भी नही डरता

कोटा में एक पशुपालन अधिकारी हें जो कभी कोई काम नहीं करते और उनसे कारण पुन्चों तो वोह कोई जवाब नहीं देते उनसे फिर सवाल करो कार्यवाही का डॉ बताओ तो वोह कहते हें के जाओ कह दो में कोटा कलेक्टर से भी नहीं डरता जी हाँ कोटा के पशुपालन अधिकारी ऐसे ही हें उन्होंने आवश्यक जानकारिया सरकार को भेजने के लियें अधिकारी को नहीं भेजीं भेजना तो दूर लेकिहित में इनकार कर दिया फिर लाख समझाने पर जब वोह नहीं माने तो कलेक्टर ने उन्हें मीटिंग में सारा रिकोर्ड लेक्र्ट आने को कहा इस पर भी यह जनाब नहीं आये और इन्होने कलेक्टर को लिखित में लेटर भेज दिया के जाओ में नहीं आता हूँ तुम किया कर लोगे अब इन जनाब के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही खोलना पढ़ी हे लेकिन जनाब अधिकारी जी हे के ना जाने की मिटटी के बने हें इनके अभी भी कोई असर नहीं हुआ हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...