आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2010

खाध्य मंत्री और विधायक में तकरार

कोटा में खाध्य मंत्री बाबूलाल नागर जब राजस्थान के हाडोती मामलों की समीक्षा कर रहे थे बैठक में हाडोती के सभी विधायक और सभी रसद अधिकारीयों सहित पार्टी के वरिष्ट अधिकारी मोजूद थे के अचानक भाजपा के विधायक भवानी सिंह राजावत ने राजस्थान के खाध्य मंत्री बाबूलाल नागर से सवाल किया के कोटा के बी पी एल गेहूं की पिसाई का ठेका किसे दिया हे इस पर बाबूलाल नागर ने पहले तो अगल बगल झाँका और फिर कहा के यह तो में पत्रावली देख कर ही बता सकता हूँ भवानी सिंह विधायक ने दुसरा सवाल दागा और पूंछा के अधिकारी सभी यहाँ मोजूद हें उनसे पूंछ कर बता दो लेकिन सभी लोग निरुत्तर थे , दर असल भाजपा के विधायक ओम बिरला के निकटतम पार्टनर कोटा डाल मिल के पास यह ठेका हे और इसीलियें ओम बिरला को बेनकाब करने के लियें भवानी सिंह यह सवाल करना चाहते थे के भाजपा के विधायक की कोंग्रेस से व्यवसायिक सांठ गांठ हे मंत्री बाबूलाल नागर ने जब बात को टालते हुए कहा के इसका जवाब तो आपके भाजपा विधायक ओम बिरला जी ही दे देंगे तो बस भवानी सिंह विधायक जी फिर बिफर गये उन्होंने कहा के मंत्री जी जिस दाल मिल को अपने यह ठेका दिया हे उसके खिलाफ कोटा के थाने में बी पी एल गेहूं बेचने का मुकदमा दर्ज हे और आप खुद पर भ्रस्ताचार के गम्भीर आरोप हे भवानी सिंह ने कहा जब आपके खिलाफ भ्रस्ताचार की शिकायतें दर्ज हें तो फिर आप इस तरह की बैठकें भी नहीं ले सकते हो यह कहकर मंत्री जी से नाराज़ होकर भवानी सिंह बहर निकल गये वहां उपस्थित सभी अधिकारीयों ने दिल में सोचा के विधायक जी का अर्रोप भी सही हे और उनका यह कथन भी सही हे के ऐसे मंत्री को किसी भी बैठक लेने का हक नहीं जिसके खिलाफ उसी की सरकार में भ्रस्ताचार की जाँच विचाराधीन हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...