दोस्तों
आप सभी जानते हें
जब हम बोलते हें
तो हम वही बोलते हें
जो हमे पहले से पता होता हे
लेकिन सोचो जरा सोचो दोस्तों
जब हम
किसी दुसरे को
ख़ामोशी ,धेर्य और संयम से सुनते हें
उसे पढ़ते हें
तो फिर हमें वोह सब मिलता हे
जो नया एक दम नया होता हे
हमें उसके बारे में
पता नहीं होता हे
यही हमारे लियें
नई जानकारी हे
सो प्लीज़
मेरी बात पर
जरा गोर करना
हैप्पी गुड मोर्निंग ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाह........ कमाल का लिख रहे है आप ।
जवाब देंहटाएंबोलो कम सुनो ज्यादा
पा जाओगे हर इक इरादा