तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 नवंबर 2010
कोटा के आई जी के ट्रांसफर का रेंज में अफ़सोस
कोटा रेंज में सफलतम कार्य कर गुंडों को नियंत्रित करने वाले आई जी राजिव दासोत को अचानक कोटा से जयपुर रेंज में आई जी पद पर लगाये जाने पर कोटा रेंज की जनता सकते में आ गये हे कोटा की जनता को नियमित आई जी की जनसुनवाई से लगातार राहत मिल रही थी हाल ही में राजिव दासोत ने एक पीड़ित परिवार की शिकायत पर एक बिल्डर और एक साथी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था यह पुलिस कर्मी और बिल्डर प्रभावशाली लोगो में से एक हे खुद पुलिसकर्मी अधिकतम वरिष्ट पुलिस अधिकारीयों का खसम खास रहा हे ऐसे गम्भीर काम कर जनता को तत्काल राहत दिलाने वाले आई जी का अचानक ट्रांसफर कता रेंज की जनता के गले नहीं उतर रहा हे वेस्ट तो अधिकारीयों का ट्रांसफर एक सतत प्रक्रिया हे लेकिन बिना किसी कारण और राजनितिक दबाव में अगर को ट्रांसफर हो तो फिर जनता को ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करने का पूरा अधिकार होना चाहिए । दासोत ने कोटा रेंज में प्रभावशाली अपराधियों और गुंडों की नाक में नकेल डाल कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाया था बस इसीलियें दासोत प्रभावशाली अपराधियों और भू माफियाओं की आंख की किर किरी बन गये थे , अब कोटा में नये आई जी दलपत सिंह दिनकर होंगे वेसे दिनकर कोटा में पहले दी आई जी कोटा रेंज रह चुके हें वोह बूंदी के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हें लेकिन अब देखना हे के ओह कोटा की पुलिसिंग को केसे संभाल पाएंगे , आई जी राजिव दासोत को जयपुर आई जी लगाया गया हे वहां शीघ्र ही कमिश्नर प्रणाली लागू होने वाली हे कुल मिला कर कोटा रेंज की जनता दासोत के अचानक ट्रांसफर से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हे जबकि गुंडे बदमाशों और प्रभावशाली सफेद पोश अपराधियों ने कल रात को इस खबर के बाद जश्न मनाया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)