आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 नवंबर 2010

सुदर्शन संघ की संस्क्रती के खिलाफ बोले

देश के सबसे बढ़े संगठन आर एस एस के आतंकवाद का मददगार होने के सबूतों के बाद संघ के वरिष्ठ नेता अपना आप खो बेठे हें कल भोपाल में के सी सुदर्शन जी ने तो अपना आप खोकर कुछ ऐसे बयान दे डाले के उनकी जीवन भर की तपस्या भंग हो गयी हे । सब कहते हें के संघ रुमनटी खोर हे और बोखला कर कुछ भी कर सकता हे अफवाहें फेलाए और एक झुंट को सो बार बोलकर सच साबित करने के प्रयासों का हुनर भी संघ के पास हे लेकिन संघ की संस्क्रती में महिला के प्रति सम्मान और मर्यादित आचरण की रही हे । कल सुदर्शन से साडी मर्यादाएं तोड़ डाली हे । सुदर्श ने यु पी ऐ और भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी पर गम्भीर आरो लगा डाले इतने वर्षों बाद जब संघ के खिलाफ सबूतों के आधार पर कार्यवाही शुरू हुई तब सुदर्शन को याद आया के सोनिया सी आई ऐ की एजेंट हें और इन्होने इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की हत्या करवाई हे , सुदर्शन ने खुले मंच से कहा हे के सोनिया सोनिया माइनों हें और इन्होने राजीव का नाम बदलवा कर रोबर्टो रखवाया था जिसे बाद में इंदिरा गाँधी ने सुधरवाया , संघ के इन जनाब ने बड़ी बेशर्मी से यह भी कहा हे के सोनिया गाँधी सी आई ऐ की एजेंट हें और इंदिरा गाँधी राजीव गांधी को जब यह पता चला तो सोनिया ने उनकी हत्या करवादी अजीब राष्ट्रभक्त सन्गठन हे के सी आई ऐ एजेंट और हत्याओं का खुलासा होने के बाद भी संघ के यह जनाब चुप रहे और फिर जब केंद्र में दो बार इनकी सरकार आई तब भी इन्होने संघ के समर्थित मंत्रियों ,गृहमंत्री और उप प्रधानमन्त्री से इन सब आरोपों का खुलासा करवाकर सोनिया को गिरफ्तार नहीं करवाया इस का मतलब सुदर्शन अब तक या तो चुप रहकर इस अपराध में शामिल रहे हें या फिर सोनिया गाँधी को ब्लेकमेल करते रहे हें किसी भी पार्टी अध्यक्ष या देश की बहु के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना सामान्य बात नहीं हे यह गम्भीर बात हे या तो सुदर्शन इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सबूत पेश कर उन्हें जेल फुन्च्वायें या फिर देश के कानून प्रावधानों के तहत खुद जेल जाने को तय्यार रहें । वेसे सारा देश जानता हे के सोनिया का अतीत किसी भी देश किसी भी धर्म से जुड़ा रहा हो लेकिन एक बहु , एक विधवा, एक माँ और एक भारतीय के रूप में उनका मर्यादित आचरण बेमिसाल और अनुकरणीय हें लेकिन सूरज पर थूकने की सुदर्शन की कोशिश ने उनकी अंतरात्मा को घायल कर दिया होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...