आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 नवंबर 2010

कोटा में वकील और कोंग्रेसी

कोटा के वकील अपनी पूर्व स्वीक्रत मांगों की क्रियान्विति को लेकर आंदोलनरत हे पिछले लम्बे समय से वकील कोटा में राजस्व मंडल की बेंच स्थापित करने , राज्य उपभोक्ता फ़ोरम की सर्किट बेंच स्थापित करने और विलों को एडवोकेट कोलोनी देने की माग को लेकर आन्दोलन कर रहे हें एक मांग हाईकोर्ट बेंच कोटा में स्थापित करने के मामले में मामला आगामी हालातों पर छोड़ कर स्थगित किया गया हे । २७ नोव्म्बर २००९ को एक साल पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्री शांति कुमार धारीवाल की उपस्थिति में कोटा के वकीलों से कोटा में इन तीनों मांगों को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया था और वायदा किया था इस बात पर वकीलों ने मुख्यमंत्री पर विश्वास किया और बाद में खुद विधि मंत्री ने अख़बार में बयान जारी किया लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी सरकार ने इन मांगों की पूर्ति के लियें जब कोई कदम नहीं उठाये तो वकीलों ने सरकार को याद दिलाने के लियें नियमित पत्र ज्ञापन भेजे फेक्स किये इस मेल किये संदेशे भिजवाये मंत्री से कहा कोंग्रेसियों से प्रार्थना की के मुख्यमंत्री जी ने जो कहा हे उसे पूरा करवाओ सब कान में तेल डाल कर बेठ गये लेकिन जब वकीलों ने चेतावनी रेली निकाली और फिर सरकार को स्वीक्रत मांगे पूरी करने के लियें दस दिन का समय दिया तब बातचीत की गयी जल्दी मुख्यमत्री से मिलाने की बात कही लेकिन फिर व्किओं से वायदा खिलाफी मजबूरी में वकीलों ने स्वीक्रत मांगों को क्रियान्वित करवाने के लियें आन्दोलन किया बस कोंग्रेस के मिर्चियाँ लग गयीं जिस कोंग्रेस के नेताओं को इस वायदा खिलाफी पर शर्म आना चाहिए जिन्हें इस वायदा खिलाफी के लियें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए आज वही कोंग्रेसी वकीलों को पाठ पढाने लगे दो कोडी के ठेकेदार,टेक्स चोर,भू माफिया अपराधिक प्रव्रत्ति के लोग जो दिन भर अदालत में अपराधियों की तरह खड़े रहते हें उन की इस बदतमीजी का जवाब वकीलों ने इस तरह से दिया के कोई भी वकील इन लोगों की किसी भी तरह के मामलों की पेरवी अदालत में नहीं करेगा बस अब कोटा के वकीलों और एक अपराधी किस्म के कथित कोंग्रेसियों में थन गयी हे फ़िलहाल कोटा के व्किओं की हडताल जारी हे मुख्य मंत्री अशोक गहलोत अब तक मागें पूरी क्यूँ नहीं कर पाए कब तक मांगे पूरी होगी इस के लियें कोटा के वकीलों को २ या ७ दिसम्बर का वक्त दिया गया हे देखते हें आगे क्या होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...