तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 नवंबर 2010
राजस्थान में कोंग्रेसी मुसलमान परेशान
राजस्थान में कोंग्रेस से जुड़े मुसलमान इन दिनों परेशान हें उनके समाज ने गहलोत सरकार द्वारा मुसलमानों से सम्बन्धित योग और बोर्डों को गठित नहीं करने के कारण उन्हें प्रेषण कर रखा हे । गहलोत सरकार को राजथान में करीब दो साल हो गये हें , राजस्थान में वक्फ बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो गया हे भाजपा के ही सलावत खान के पास कार्यभार हे चुनावी प्रक्रिया शुरू हुए दो माह हो गये लेकिन सरकार द्वारा नियुक्त सदस्यों की नियुक्ति नहीं होने के कारण वक्फ बोर्ड अटका पढ़ा हे । राजस्थान में कोंग्रेस सरकार के कल में दो बार हज यात्राएं हुईं लेकिन यहाँ हज कमेटी का चेयरमेन नियुक्त नहीं होने से हाजियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ा हे हज कमेटी के चेयरमेन का पद भी दो वर्षों से खाली पढ़ा हे राजस्थान में मदरसा बोर्ड दो वर्षों से खाली पढ़ा हे यहाँ दो बार मदरसा शिक्षकों के फ़ोरम निकले गये हें लेकिन नियुक्तियां नहीं हो सकी हे पुरे राज्य में मदरसा शिक्षा का बुरा हाल हे , इधर अल्प संख्यक आयोग दो वर्षों से खाली पढ़ा हे इस कारण मुस्लिम और अल्पसंख्यकों की समस्या की सुनवाई नहीं हे मेवात बोर्ड खाली हे अल्पसंख्यक कल्याण समितियां गठित नहीं हे पुरे राजस्थान में वक्फ सम्पतियों के रख रखाव के लियें भाजपा के लोग बन्दर बाट कर रहे हें और भाजपा नेता तो अब मुस्लिम कोंग्रेसियों और सभी मुस्लिम वोटर्स का यह कहकर भी मजाक उढ़ाने लगे हे के मुस्लिमों का कल्याण तो बस भाजपा में ही सुरक्षित हे कोंग्रेस मुसलमानों के साथ का दिखावा करती हे लेकिन धरातल पर हमेशा मुसलमानों से कोंग्रेस का धोखे का इतिहास रहा हे इसीलियें दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी मुस्लिम बोर्ड और अयोगों पर मुस्लिम कोंग्रेसियों को नहीं बिठाया हे । कोंग्रेस की इस प्रक्रिया से जो जमीर बेचने वाले कोंग्रेसी नेता मुसलमान हें वोह तो अब भी कोंग्रेस के नेताओं के तलवे चाट रहे हें लेकिन जिन मुस्लिम कोंग्रेसियों में थोडा भी जमीर बाकी हे उन्होंने कोंग्रेस से अपना पल्ला झाड लिया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)