तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 नवंबर 2010
कोटा की अदालत का निरिक्षण हुआ तो सफाई हुई
राजस्थान के कोटा सम्भाग के जिला मुख्यालय कोटा जिला न्यायालय में आज शनिवार होने के कारण वकीलों की हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर साप्ताहिक हडताल थी , और आज राजस्थान हाईकोर्ट ने कार्यदिवस भी घोषित किया था इसी दिन के उपयोग के लियें कोटा में आज हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज जनाब जस्टिस पाठक ने कोटा न्यायालय के निरिक्षण का कार्यक्रम बनाया था बस इसी लियें यहाँ पिछले सप्ताह से अदालत परिसर में कार्यरत बाबू और न्यायिक अधिकारीयों में खलबली मची हुई थी आज निग और प्रशासन के अधिकारीयों को न्ययालय में बुला कर न्यायालय परिसर की साफ़ सफाई करवाई गयी यहाँ कोनों कुचले में महीनों से सडांध मारते कचरे के ढेरों को हटाया गया , चुने की लान बनाई गयी स्वागत हे वेलकम हे के स्लोगन लिख कर रंगोली बनाई गयी कोटा न्यायालय परिसर की साफ़ सफाई देख कर आज सभी वकील और पक्षकार चकित रहे और उनके मुख पर आज केवल एक ही बात थी के काश हाईकोर्ट जज कोटा में रोज़ आयें और न्यायालय परिसर को साफ़ सुथरा कराएं तो जनाब न्यायलय का निरिक्षण का नतीजा कुछ भी हो लेकिन न्यायलय परिसर की तो आज सफाई हो ही गयी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)