तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 नवंबर 2010
टेलीफोन विभाग की लुट
दोस्तों एक तरफ तो टेलीफोन विभाग में अरबों रूपये के मंत्री लोग घोटाला कर रहे हें पहले स्वर्गीय प्रमोद महाजन ने घोटाले किये, इसके पहले सुखराम ने सरे आम घोटाले किये और अब ऐ राजा मंत्री जी हें के घोटाले के बादशाह बन गये हें । देश में सभी प्राइवेट मोबाइल और टेलीफोन कम्पनियां सरकार से ही मदद लेकर अपना व्यापार चला कर अरबों रूपये कमा रही हें यह कम्पनियां काफी हिस्सा बी एस ऍन एल को भी देती हे लेकिन ताज्जुब हे के दूसरी कम्पनियों को मुनाफे में काम करवाने वाला सरकारी बी एस ऍन एल खुद लोगों को लुटने में लगा हे एक तो इसकी सेवा के प्रति समर्पण नहीं हे सभी सुविधाएं और बेहिसाब कर्मचारी होने पर भी लोग हें के बी एस ऍन एल से परेशान हे अब बी एस ऍन एल ने उपभोक्ताओं से मनमानी लुट का एक नया तरीका निकाला हे और इन दिनों वोह राजस्थान खासकर कोटा सर्किल में उपभोक्ताओं को लुटने में लगे हें यहाँ पिछले दिनों कोटा के विभाग द्वारा ही बिल बना कर दिया जाता था लेकिन अब इंटरनेट और टेलीफोन के बिल चंडीगढ़ से बनवा कर मंगवाए गये हें जो मनमाने हें उपभोक्ताओं को चार चार गुना बिल बना कर दिया गया हे हालत यह हें के इन्क्वायरी पर कोई संतोषप्रद जवाब देने वाला नहीं हे तो दोस्तों अब बी एस ऍन एल ने जनता को इस तरह से लुटने का तरीका निकाला हे ताकि वोह जनता को लुटकर मंत्रियों को घोटाले का मोका दे सकें इसीलियें सरकार खामोश हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)