तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 नवंबर 2010
सफेद पोश अपराधी जेल से अस्पताल में
कोटा में पुलिस महा निरीक्षक राजिव दासोत ने बढ़ी महनत से सफेदपोश अपराधी दुष्यंत मेहता को गिरफ्तार करवाया और फिर उसे जमानत ख़ारिज होने के कारण जेल भी हुई लेकिन कोटा की जेल किसी सफेद पोश प्रभावशाली के लियें नहीं गरीबों के लियें बनी हे , अपराधी दुष्यंत मेहता जो लगातार स्वस्थ था जेल जाते ही वोह बीमार हुआ एक स्वस्थ आदमी को कोटा जेल के डॉक्टरों ने बीमार घोषित किया और फिर उसे कोटा के बड़े अस्पताल में इलाज के लियें भेज दिया जहाँ अपराधी जिसे अदालत की मंशा जेल भेजना थी वोह फाइव स्टार की सुविधाए भोग रहा हे राजस्थान में जेल मेनुअल के प्रावधान के तहत किसी भी मरीज़ का मेडिकल बोर्ड से मुआयना होने के बाद जब इस बात की तस्दीक हो जाये के मरीज़ बीमार हे जब खी जाकर उसे जेल से अस्पताल और फिर सिटी अस्पताल में भर्ती करना का प्रावधान हे लेकिन गाँधी जी की फोटू छपे रंग बिरंगे नोटों की नुमाइश करने वाले प्रभावशाली लोगों के लियें जेल और अस्पताल प्रशासन यह सब कानून तोड़ देता हे यही काम कोटा के बिल्डर भू माफिया दुष्यंत मेहता के मामले में भी हुआ हे अब कोटा पुलिस और अदालत क्या करे जो अपराधी हे वोह गिरफ्तार होकर भी जेल में नहीं हे और सिस्टम के भ्रस्ताचार की वजह से जेल में होने की जगह अस्पताल के नाम पर फाइव स्टार सुविधाएँ भोग रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)