तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 नवंबर 2010
मुख्यमंत्री गहलोत छापामार कार्यवाही करेंगे
राजथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में चल रहे पंचायत प्रशिक्ष्ण कार्यक्रमों और ग्रामीण व् शहर के शिविरों में अचानक जहां ही वोह चाहेंगे बिना बताये सीधे पहुंच कर वहां चल रहे कामकाज की समीक्षा करेंगे , गहलोत की इस घोषणा से राजस्थान के सभी ३३ जिलों में प्रशासन फुर्ती में हे और सजग व् सतर्क हो गया हे सब के दिमाग में यही बात हे के कहीं मुख्यमंत्री जी हमारे जिले में अचानक ना आ जाये इसलियें सभी स्थानों पर वर्तमान में तेज़ी से काम चल रहा हे , वेसे मुख्यमंत्री की इस घोषणा को प्रशासनिक अधिकारी गीदड़ भभकी ही मान रहे हें उनका मानना हे के जो गरजते हें वोह बरसते नहीं अगर मुख्यमंत्री जी को यही सब कर अचानक छापा मारना था तो फिर वोह इसकी घोषणा लीक क्यूँ करते बस इसीलियें अधिकारी इस घोषणा को ढकोसला मान रहे हे बात भी ही हे के अगर मुख्यमंत्री इस सुचना को बिना लीक करे चाप मारते तो हो सकता हे शिविरों में कई अनियमितताएं पकड़ में आती जो अब सुधारी जायेंगी खेर जनता को तो सुधार चाहिए फिर वोह चाहे मुख्यमंत्री जी के आने से हो या फिर मुख्यमंत्री जी के अचानक आने की घोषणा से हो । अख्तर खान अकेला कोटा राजथान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)