आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्तूबर 2010

शेरनी के लियें शेर की हत्या

जी हाँ दोस्तों बात बड़ी अजीब हे लेकिन यह सच हे के इंसानों की तरह ही स्त्रीलिंग जानवरों में भी झगड़े का मूल कारण होती हे और अपनी मादा को हांसिल करने के लियें यह जानवर एक दुसरे की हत्या भी कर सकते हें ।
राजस्थान के सवाई माधोपुर के रन थ्म्बोर में कल ऐसा ही हुआ वहा जंगल में पर्यटकों का आकर्षक बने टी ३६ को एक शेरनी से प्यार हो गया लेकिन उस शेरनी से दुसरे शेर टी ४२ पहले से ही प्यार करते थे बस इसीलियें इस शेर ने दुसरे शेर पर हमला कर दिया और एक शेरनी के पीछे दोनों शेर इस हद तक लड़ते रहे के शेर टी ४२ ने दुसरे शेर टी ३६ की हत्या कर डाली। यह एक अजीबो गरीब घटना हे लेकिन शेर्नुई के लियें लदे शेरोन की इस घटना को जंगल के सभी अधिकारी एक मत होकर प्रचारित कर रहे हें हे न मजेदार बात मादा मानव जाती में हो चाहे जानवर जाती में सभी जगह झगड़े का कारण बनी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. इसमें एक बात और है...अगर किसी शेर की मादाओं को हथियाने के लिए कोई दूसरा शेर उस शेर को भगा देता है या मार देता है तो उसके बाद वो उस शेर से उत्पन्न सभी बच्चों को भी मार देता है...ताकि मादा और बच्चे प्राप्त करने के लिए उससे प्रेम निवेदन करे...
    प्रकृति की लीला अपरम्पार है...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...