तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 अक्तूबर 2010
कोटा विश्व विद्ध्याल्य का दीक्षांत समारोह
कोटा विश्विद्द्याल्य का दीक्षांत समारोह आज यहाँ सम्पन्न हुआ इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल शिवराज पाटिल,इसरो के राधाक्रष्ण सहित देश के जाने माने लोग शामिल थे । समारोह में साथ से भी अधिक लोगों को दूर दराज़ से बुलाकर डिग्रियों का वितरण क्या गया , राज्यपाल ने इस अवसर पर कोटा के शेक्षणिक माहोल की सराहना की और इसमें सरकार को सहयोग देने की भी बात कही , कोटा में शेक्षणिक माहोल होने के बाद से ही यहाँ से अनेक सुविधाएं छीनी जाने लगी हे कोटा से आई आई टी को जोधपुर भेजा गया , कोटा से कई विभाग चले गये इतना ही नहीं कोटा में आई आई टी और ऐ आई ट्रिपल इ के सेंटर भी हटा दिए गये हें इस कारण कोटा के छात्रों को अब परेशानी होने लगी हे लेकिन किसी भी राजनेता ने इस मामले में राज्यपाल महोदय से शिकायत नहीं की । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)