तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 सितंबर 2010
लिफाफों के शोकीन बी एस ऍन एल प्रबन्धक धरे गये
राजस्थान के बूंदी जिले में बी एस ऍन एल में प्रबन्धक पद पर तेनात श्रवण कुमार जी को सभी लोगों इ लिआफे लेने का शोक उस वक्त महंगा पढ़ जब उन्हें भ्रस्टाचार निरोधक विभाग की पुलिस ने धर दबोचा अब वोह सफाई देते फिर रहे हें । बी एस ऍन एल प्रबन्धक श्रवण कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी के यह सभी से लिफाफों में रिश्वत की मांग करते हें और इसीलियें इनके पास लिफाफों में रूपये रहते हें भ्रस्ताचार निरोधक पुलिस ने जब बूंदी प्रबन्धक को कोटा आते वक्त शिकायत पर बीच में ही घेर कर रोका और इनके सूटकेस की तलाशी ली तो इनके पास दो दर्जन से भी अधिक अलग अलग लिफाफों में रूपये मिले जो करीब पचास हजार रूपये थे भ्रस्टाचार विभाग की पुलिस ने जब इन जनाब को पूंछा तो पहले तो यह जनाब तेश में आ गये के में तो धार्मिक प्रवर्ती का हूँ इसलियें ऐसा करता हूँ लेकिन जब पुलिस ने सारे तथ्य जुटा कर उन्हें आयना बताया तो फिर वोह धमकी देने लगे के में देश का बहुत बढ़ा वैज्ञानिक हूँ मेने तो ऐ पी जे कलाम के साथ काम किया हे में बेईमानी थोड़े ही कर सकता हूँ यह तो मेरे वेतन के रूपये हें लेकिन तस्दीक करने पर यह बात भी झूंठी साबित हुई इन जनाब के पास कुल पचास लिफाफे बरामद हुए हें और इनकी आय व्यय की जांच चल रही हे देखते हें इन जनाब के लिफाफों में से और क्या क्या निकलता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)