तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
02 सितंबर 2010
मुख्य मंत्री गहलोत का रोजा अफ्तार या फिर मजाक
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से कल ४ सितम्बर को रोजा अफ्तार जयपुर मुख्य मंत्री भवन में रखा गया हे जिसमें जयपुर सहित विभिन्न जिलों से सम्बन्धित ओगों को भी बुलाया गया हे लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय में बेठे प्रबंधकों ने रोज़े अफ्त्तार के कार्ड जिला प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से जो भेजे हें उसमें उन्होंने जिनको आमंत्रित किया गया हे उनकी सूचि और खाली कार्ड तो जिला प्रशासन को भेज दिए हें लेकिन जिला प्रशासन ने उन कार्डों पर जिनको आमंत्रित किया गया हे खुद नाम भी लिखवाना मुनासिब नहीं समझा और खाली कार्ड अधिसूचित सूचि के लोगों को पहुंचाए गये हें जबकि अगर लोगों को इज्जत से आमंत्रित करना था तो मुख्य मंत्री भवन से ही ऐसे कार्ड लिख कर भेजे जाते या फिर जिला कलेक्टरों को ऐसे लोगों के नाम लिखकर भेजना चाहिए थे आखिर खाली कार्डों पर कोन इज्जतदार आदमी रोजा इफ्तार कार्यक्रम में जाना पसंद करेगा यह देखने की बात हे मुख्यमंत्री जी को अपने जिला कलेक्टरों और अधिनस्थों को इस मामले में आवश्यक निर्देश देना जरूरी हो गया हे वरना फिर इस तरह की रस्म अदायगी को बंद कर देना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)