तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 सितंबर 2010
कोटा में ऐतिहासिक अनंत चतुर्द्र्शी का जुलुस आज
कोटा में अनंत चतुर्दर्शी का ऐतिहासिक जुलुस आज धूम धाम और धार्मिक परम्पराओं के साथ निकाला जा रहा हे यहाँ गणपति की स्थापना के बाद आज ऐतिहासिक जुलुस के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन क्या जाता हे , आज के दिन कोटा में दूर दराज़ के अखाड़ेबाज़ और करतब बाज़ हजारों हजार की तादाद में अख्टते होकर इस जुलुस को निकालते हें इस दोरान कोटा की लाखों जनता इस प्रदर्शन को देखती हे करीब ६५ साल से निकाले जाने वाले इस जुलुस का मुस्लिम बस्तियों में अभूतपूर्व स्वागत हुआ करता था घंटाघर जो मुस्लिम सघन बस्ती हे वहां इस अवसर पर मुशायरा भी हुआ करताथा यह जुलुस कोटा में कोमी एकता और राजनितिक एकता की अनूठी मिसाल था १९८९ में बिगड़ी राजनितिक हवा के चलते कुछ नेताओं ने इसे कट्टरटा का प्रतीक बना लिया था , शुक्र हे खुदा का के आज फिर से इस जुलुस में और सद्भावना का माहोल लोट आया हे और मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग जुलुस का स्वागत करने लगे हें कई स्थानों पर जुलुस में आने वालों को शरबत पलाने के इन्तिज़ाम हे तो कई जगह फुल बरसाने की व्यवस्था की गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)