आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 सितंबर 2010

मनोहर थाना गोलीबारी में विरोधाभासी बयान से सरकार की फजीहत

राजस्थान के झालावाड जिले में पिछले दिनों आदिवासी भीलों पर मनोहरथाना में की गयी पुलिस गोलीबारी की ज़िम्मेदारी से बचने के लियें वहां बयान बाज़ी और झुंट बोलने का खेल शुरू हो गया हे , आज वहां भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा आदिवासी नेता बनने निकले डोक्टर किरोड़ीलाल मीना भी जा रहे हे , मनोहर थाना में पुलिस गोली से तीन आदिवासियों की अकाल म़ोत हो गयी हे , लोग कहते हें के आदिवासियों पर गोली चलाए बगेर भी भीड़ को काबू में किया जा सकता था लेकिन बाल बुच्ची के चलते अनावश्यक यह खूनखराबा हुआ हे खुद आई जी राजीव दासोत का कहना हे के ऐ डी एम झालावाड ने गोली चलाने के आदेश किन परिस्थितियों में दिए समझ नहीं पा रहे हें जबकि ऐ डी एम हें के वोह गोली चलाने के आदेश देने की ज़िम्मेदारी लेने को तय्यार ही नहीं हे वोह कहते हें के मेने गोली चलाने के कोई आदेश नहीं दिए अगर बिना ऐ डी एम के आदेश के गोली चलाई गयी हे तो फिर पुलिस द्वारा आदिवासियों की हत्या करने का मुकदमा ऐ डी एम साहब ने क्यूँ दर्ज नहीं करवाया , अब तक इसकी रिपोर्ट वरिष्ट अधिकारीयों खासकर मोके पर गये सम्भागीय आयुक्त को क्यूँ नहीं दी गयी , जब किरोड़ी लाल मीणा इस इलाके में जाना चाहते हें तो गोलीबारी की ज़िम्मेदारी भवानीमंडी थानाधिकारी गोपीचंद मीना पर यहे ज़िम्मेदारी डाली हे के उन्होंने ही खुद बिना किसी मजिस्ट्रेट के आदेश के गोली चलवाई हे इस हिसाब से तो मनोहरथाना गोलीकांड विधिविरुद्ध बिना किसी आदेश के होने से ऐ डी एम झालावाड और भवानीमंडी थानाथिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और नोकरी से बर्खास्त करने के लियें काफी हे खेर अभी इस मामले में आदिवासियों की मरहम पट्टी और कागजों में हेर फेर का खेल जारी हे लेकिन आज सांसद डोक्टर किरोड़ी और वसुंधरा सिंधिया इस मामले में क्या मांग रखते हें क्या आरोप लगाते हें क्यूंकि सुनते हें के जिन पर गोली चलाने का आरोप हे वोह लोग वसुंधरा और किरोड़ी के खासमखास हे इसलिए आदिवासियों को न्याय दिलवाने के लियें यह लोग क्या शर्त रखते हें देखने की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...