तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 सितंबर 2010
केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल हुए अपमानित
भारत के केन्द्रीय मंत्रियों और अधिकारीयों को अमेरिका से अपमानित होने का शोक लग गया हे अमेरिका में पहले अटलबिहारी,जसवन्तसिंह और कई मंत्रियों को अपमानित किया गया फिर जोर्ज फ्र्नादिज़ को नंगा करवाया गया इसके बाद शाहरुख खान को अपमानित किया लेकिन हमारा देश और देश के नेताओं का अमेरिका पर ना तो दबाव बना और ना ही उन्होंने अमेरिका जाने का मोह छोड़ा बिना किसी कर्ण विदेश यात्राओं का मजा लेने वाले मंत्री प्रफुल कुमार के साथ भी अमेरिका में यही हुआ सोची समझी कार्यवाही के तहत उन्हें अपमानित किया गया लेकिन केंद्र सरकार ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की हाँ इस बार अमेरिका के रवय्ये में परिवर्तन जरुर हुआ हे उसने प्रफुल को बेईज्जत कर इसकी खबर जब मिडिया तक नहीं पहुंची तो इसे मिडिया तक पहुँचाने के लियें कथित माफ़ी का नाटक कर इस खबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मीडिया के पास पहुंचाई हे अब आप ही बताएं ऐसे नेताओं का क्या करे कोई जो जूते खाते हें अपमानित होते हें और फिर जूते खाने अमेरिका जाते हें इससे मेरे देश का अपमान नहीं तो और क्या होता हे इसलियें ऐसे नेताओं को तो इण्डिया में ही जूते मारकर अपमनित कर लेना चाहिए ताकि उनकी अपमानित होने की हसरत यहीं पूरी हो जाए और वोह अमेरिका नहीं जाएँ। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विचारोत्तेजक पोस्ट....साधुवाद.
जवाब देंहटाएंकभी 'शब्द-शिखर' पर भी पधारें.
जिन नेतीओं का जिक्र कियी हैं बो तो मोटी चमड़ी के है ही पर हमारे देश में न जाने ऐसे कितने लोग हें जिनकी गिनती मुश्किल है |
जवाब देंहटाएंअच्छी पोस्ट के लिए बधाई |मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आभार |
आशा
hamaare netaao me swabhiman ki kami hai.....ye joote khane laayak hi hain.
जवाब देंहटाएं