तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 सितंबर 2010
राजस्थान में कर्मचारियों को तोहफा
राजस्थान में कर्मचारियों को दस प्रतिशत डी ऐ बढा कर देने की घोषणा की गयी हे , पीछे दिनों केंद्र सरकार ने केंद्र के कर्मचारियों को डी ऐ बढा कर देने की घोषणा की थी तब से ही राजस्थान के कर्मचारी डी ऐ बढ़ाने की मांग कर रहे थे , राजस्थान में गत चुनाव में अशोक गहलोत को कर्मचारियों ने साज़िश रच कर हर दिया था उसी के बाद से जब गहलोत इस बार चुनाव जीत कर आये हें तब से गहलोत कर्मचारियों से डरे सहमें हें और इसीलियें राजस्थान में कर्मचारियों के होसले बुलंद हें रोज़ दफ्तरों में देर से आना , जनता के काम को अटकाना और जनता से बदसलूकी करना अब इनके लियें आम बात हो गयी हे फिर भी गहलोत सरकार कर्मचारियों को मनमानी सुविधाए दे रही हे इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने कर्मचरियों को डी ऐ बढ़ाने की सोगात दी हे , लेकिन कर्मचारियों को भी अब अपनी आदत में सुधार करना होगा ताकि जनता के काम हो सकें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)