आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 सितंबर 2010

ई वी एम मशीनों ने अब तक के चुनावों को संदिग्ध क्या

देश में चुनावों में मतदान में ई वी एम मशीनों के उपयोग पर फिक्सिंग तकनीक का पर्दाफाश होने से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया हे देश के सभी राजनितिक दलों ने इस पर आपत्ति जताई हे , हमारे राजस्थान में तो टोक माधोपुर लोकसभा इलाके के नमोनारायण मीना के चुनाव में वोटो की गिनती के वक्त ई वी एम मशीन का ही खेल कम में आया और राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार की जित की उम्मीद के बाद भी करारी हार ने ई वी एम मशीनों के लियें शक पैदा क्या हे अब ई वी एम मशीनों के इन संदेहों के चलते देश के लोकतंत्र को बहुत बढ़ा खतरा पैदा हो गया हे और आज तक के होने वाले पुराने चुनावों पर भी खतरा पैदा हो गया हे , वी भी मशीन और आदमी में फर्क तरो होता ही हे मशीन से चमत्कारिक तरीके से जो हाहो वोह अपनी मन मर्जी का उग्र्वाया जा सकता हे यह सभी इंजीनियर वैज्ञानिक जानते हें फिर भी लोकतंत्र के लियें इतना बढा खतरा क्यूँ लिया गया हे समझ में नहीं आता , अमेरिका की नकल का जहाँ तक सवाल हे तो भाई वहां तो हर आदमी इलेक्ट्रोनिक सिस्टम का जानकार हे और वोह चोरी पकड़ने में सक्षम हें यहाँ तो आधी जनता तो साक्षर ही नहीं हे इसे कहते हें कव्वा चले हंस की चाल अपनी चा भी भूल जाए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

3 टिप्‍पणियां:

  1. चोरों और दलालों को संरक्षण देने वाली व्यवस्था उन्हें सत्ता पर काबिज करने के ही उपाय खोजेगी ...जब बेईमान सर्वोच्च शिखर पर बैठा हो तो जनता को सड़कों पे निकल कर ही इस व्यवस्था को बदलने का प्रयास एकजुट होकर करना होगा ...

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...