तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 सितंबर 2010
अमेरिका की जज न्याय प्रणाली
अमेरिका में कहने को तो कानून हे कहने को वहां संविधान हे लेकिन कुछ कार्यवाहियां ऐसी भी हें जो साम्न्त्वदिता की और इशारा करती हें वहां किसी भी न्यायालय में जज एक बार लग्न के बाद मानसिक स्थिति खराब होने या फिर म्रत्यु होने तक कार्यरत रहता हें । वर्तमान में अमेरिका में १०३ साल के एक जज साहब अपने फेसले सूना रहे हें इसके पहले १०४ साल के जज साहब द्वारा अदालतों में फेसला सुनाने का रिकोर्ड बना चुके हें कहने को तो यह ज साहब स्वस्थ हें लेकिन इन जनाब को कई बार न्यायालय में ही ऑक्सीजन लेना पडती हे , अमेरिका में इस जज प्रणाली से विश्व भर में सवाल उठ खड़े हुए हें , अमेरिका का यह इंसाफ विश्व के गले नहीं उतर रहा हे हमारे एश्व्सियों को तो अमेरिकियों ने समझा दिया के तुम्हारे बूढ़े प्रदुषण के माहोल में रहते हें ,सड़े गले मिलाव्त्युक्त पदार्थ कहते हें इसलियें जल्दी सुर्रा जाते हें लेकिन अमेरिका में पोष्टिक भोजन के चलते यह सब सम्भव हे फिर भी नई पीडी को आने देणा चाहिए और यूँ टिल डेथ यानी म्रत्यु तक कोई नोकरी ठीक बात नहीं हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)