आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2010

कोटा के हेंगिंग ब्रिज की जांच फूटबाल बनी

कोटा में २४ दिसम्बर की वोह काली शाम जब चम्बल पुल के हादसे ने यहाँ के लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे उसे यहाँ की जनता अभी तक नहीं भुला पायी हे लेकिन सरार औरकेंद्र दोनों के ढुलमुल रवय्ये के चलते यहाँ अभी तक यह पता नहीं लग पाया हे के इस दुर्घटना के पीछे मूल रूप से ज़िम्मेदार कोन हे हंसी की बात तो यह हे के करीब ७ माह गुजरने के बाद भी अभी तक जांच का नाटक चल रहा हे बहाना देखिये के पुल हादसे के कागज़ात तिन पक्षों में भरे हें इसलियें अभी उन्हें पढने में वक्त लगेगा यही कारण हे के जांच रिपोर्ट एक महीने की अवधि टी होने पर भी अभी तक नहीं दी गयी हे पुलिस कहती हे उसके पास डेढ़ बक्से भर के कागज़ात हें इसलियें जांच पूरी नही हो पायी हे इससे भी मजेदार बात यह हे के जांच सही समय पर पूरी हो इसके लियें हादसे के लियें लापरवाह अधिकारी ऍन एच आई के महा निदेशक निर्मल सिंह का कार्यकाल भी बढाया हे जबकि वोह सेवानिव्रत्त हो गये थे अब सरकार इस जांच के नाम पर दोषी लोगों को दंडित करने के स्थान पर उनका कार्यकाल भा रही हे उन्हें सुविधाएँ उपलभ करा रही हे फिर भी देखों के पुल हादसे जांच का जिन सरकार की बोतल से बाहर ही नहीं निकल रहा हे क्योंकि इससे सरकार के मुख पर कालिख पुतने की संभावना ज़्यादा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...