आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2010

राजस्थान में ७ हजार पुलिस जवानों की कमी

राजस्थान में सुरक्षा की आवश्यकता से कम ७००० पुलिस जवांन की कमी हे हालात यह हें के यहाँ के पुलिस प्रशिक्ष्ण केन्द्रों में ३००० जवान एक वर्ष में तय्यार किये जाने की क्षमता हे ऐसे में एक वर्ष में ३००० जवानों की भर्ती के बाद भी सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस जवान कम रहेंगे , राजस्थान में तात्कालिक रूप से इसकी पूर्ति के लियें बोर्डर होमगार्ड को लगाया जाएगा अभी हाल ही में राजस्थान की जेलों में बोर्डर होमगार्ड को अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी के रूप में लगाया था और यह प्रयोग कारगर भी साबित हुआ हे इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सुरक्षा की द्रष्टि से ७ हजार जवान मांगे हें इसी कर्म में हाडोती में यानी कोटा बूंदी झालावाड बारां जिलों में ६०० से भी अधिक अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे जिसमे से १०० से भी अधिक जवान अकेले कोटा में मांगे गये हें वेसे तो नये पुलिस अधिनियम में इस तरह के प्रावधान नहीं रखे गये हें लेकिन अब अगर पुलिस भर्ती शुरू भी होगी तो ३००० जवान एक वर्ष में तय्यार होने की स्थिति में करीब तिन वर्ष जवानों की हरती में लगेंगें और इस अवधि में जो जवान नोकरी पर हें उनमे से काफी लोग रिटायर भी होंगे हे ना हमारी राजस्थान सरकार जिसे पुलिस जवानों की आव्ह्य्क भर्ती की भी फ़िक्र नहीं रही और दो वर्ष यूँ ही निकाल दिए गये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...