तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 जुलाई 2010
रमजानों के पहले फ्रूट के दाम बढाने के लियें गोदामों में भरे
आगामी १३ अगस्त से रमजान का महीना यानी रोज़े शुरू हो रहे हें इनदिनों फल फ्रूट की खरीद बढ़ जाने की संभावनाओं को देखते हुए कोटा सहित राजस्थान और पुरे देश में मुनाफाखोरों और जमाखोरों ने एयरकंडीशन गोदामों में कई ट्रक फल फ्रूट के भरवा लिए हें जमाखोरों का मकसद हे के के महीने में खपत बढने पर बाज़ार में फ्रूट का क्रत्रिम अभाव बताकर मुंह मांगी कीमत वसूली जायेगी सभी व्यापारियों ने इस बारे में एक कीमत निर्धारण का पूल बना लिया हे और निर्णय लिया गया हे के तय कीमत से कम कीमत पर फ्रूट बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी यह जमाखोरी और नियम विरुद्ध मुनाफाखोरी की कहानी जिला स्तर से लेकर प्रदेश और केंद्र स्तर तक के सभी अधिकारी नेता लोग जानते हें के रामज़ानों में फ्रूट को महंगा करने के लियें जमाखोरी शुरू हो गयी हे लेकिन रसद विभाग और जिला कलेक्टर इस मामले में खामोश बेठे हें इतना ही नहीं फ्रूट व्यापारियों ने फ्रूट को पकाने के लियें प्रतिबंधित दवाओं और केमिकल का स्तेमाल भी शुरू किया हे जो रोज़ारों को भूखे पेट खाने पर ज्यादा नुकसान करेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)