आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2010

कोटा जेलर ने महिला चिकित्सक से की अभद्रता

कोटा जेल में बंद केदियों का इलाज करने और जेल में सुविधा नहीं होने और उन्हें बढ़े अस्पताल चिकित्सा इलाज के लियें भेजने के मामले में जेलर ने महिला चिकित्सक को लताड़ पिला दी जिसकी शिकायत महिला चिकित्सक ने लिखित में एडीएम सिटी कोटा को सोंपी हे वेसे तो सुप्रीकोर्ट द्वारा विशाखा मामले में दिए गये दिशा निर्देशों के अनुरूप यह अवमानना की श्रेणी में आता हे और ऐसे दोषी जेलर के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए , महिला चिकित्सक से जेलर चाहते हें के वोह केदियों को बिमारी में तडपने पर भी उन्हें इलाज के लियें जेल से बाहर सरकारी चिकित्सालय में नहीं पहुंचाएं लेकिन जेल में सिमित सुविधाएं हें और इन सुविधाओं के चलते कोटा के केडी अकाल मोत का शिकार हो रहे हें यही वजह हे के महिला चिकित्सक कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों पर उन्हें त्वरित इलाज के लियें कार्यवाही करना पढती हे ठीक इसके खिलाफ कोटा में जेल में मोबाइलों की भरमार हे और यहाँ अधिकतम केडी जेल में रहकर भी अवेध कमाई करते हें और जेल में अधिकारियों के शीतयुद्ध के चलते स्थिति खराब हे इस मामले में अनेकों जांचें हुईं लेकिन गोविन सिंह सरकार के चहेते हें जो बार बार लोटकर कोटा ही आ जाते हें अब देखना हे के इस मामले में उनका क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...