तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 जुलाई 2010
देश में प्रक्षेपण यान का सफल परिक्षण
देश के वैज्ञानिकों बधाई हो , सभी ब्लोगर भाइयो की तरफ से प्रक्षेपण यान के सफल परिक्षण पर बधाई हो। श्री हरी कोटा में वैज्ञानिक डोक्टर राधा कृष्ण और उनकी टीम ने पी एस एल वी सी १५ प्रक्षेपण ग्रह का सफलपरिक्षण किया हे इस परिक्षण के दोप्रण देह ने अन्तरिक्ष पर विजय प्राप्त करने का सिलसिला जारीरखे हुए हे कल हमारे वैज्ञानिकों ने इस यान के जरिये तीन उपग्रहों को भी अन्तरिक्ष में पहुंचाया हे और इसी के बाद से हमारा देश अंतर राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक युग में स्थापित हो गया हे अन्तरिक्ष में उपग्रहों की स्थापना से हमारा नेटवर्क वैज्ञानिक खोजें और सेटेलाईट सिस्टम में सुधर होगा साथ ही देश की तरक्की होगी एक बार फिर देश के वैज्ञानिकों को इस कठिन अनूठे सफलतम कार्य के लियें दिल से बधाई, चलो कुछ लोग हें जो देश का सर हमशा गर्व से उंचा किये हुए हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)