तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 जुलाई 2010
कोटा में भी चन्दन तस्कर वीरप्पन
कोटा में भी चन्दन तस्करी के मामले में छोटे बढ़े वीरप्पन पैदा हो गये हे यहाँ हालत यह हे के सरकारी बंगले में सिविल लाइंस को महकाने के लियें चन्दन तस्करी से जुड़े लोगों ने चोकिदारों को अपने साथ मिला कर या फिर उन्हें डरा धमका कर अधिकतम चन्दन के पेड़ काट दिए हें हालात यह हें के कोटा में सर्किट हाउस , छत्रविलास बाग़ ,कलेक्टर,जज कोसुरक्षा को धता बता कर उनके घर से चन्दन को पेड़ काट लिए हें यहाँ चन्दन ८०० रूपये किलो बिक रहा हे जबकि आगे बाहर जाकर इसकी कीमत हजारों में हे इसी कारण यहाँ चन्दन के तस्करों का बाज़ार गर्म हे कल कोटा में नयापुरा पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोटा मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल जी एल वर्मा के यहाँ काटे गये पेड़ बरामद किये हें कोटा में कुछ दिनन पूर्व तक चन्दन के पेड़ों से सिविल लाइंस इलाका खुशबु से महकता रहता था लेकिन अब वहां की खुशबु चोरी हो गयी हे इसलियें कहते हें के कोटा में भी अब चन्दन तस्कर वीरप्पन पैदा हो गये हें जिन्हें रोकना जरूरी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)