तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
14 जुलाई 2010
नक्सलियों के सफाए की तय्यारी पर नितीश को एतराज़
केंद्र सरकार ने निरंतर हिंसक घटनाओं के बाद और जनता की एक जुट होकर मांग करने पर नक्सलियों से निपटने के लियें एक कारगर योजना बनाकर कमान को कमान सोंप दी हे केंद्र सरकार की कार्यवाही नक्सलियों के होसले पस्त करने की शुरुआत हे यकीन देश के नेताओं को यह बात रास नहीं आई हे और वोटों के भूखों ने इस बात पर एतराज़ जताया हे नक्सली सफाए के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तुरंत अपनी राय दे डाली हे उनका कहना हे के नक्सली हमारे समाज का ही अंग हें उनसे सख्ती से निपटने की जगह समझाईश से काम लिया जाए अब आप ही बताये सेकड़ों पुलिस जवानों की निर्मम हत्याओं के बाद जब उनकी पत्नियां विधवाएँ और बच्चे यतीम हुए तब इन जनाब को उनके प्रिज्न्न पर रहम नहीं आया और आज सरकार पंजाब के ब्ल्यू सत्रार ओपरेश की तर्ज़ पर कमान ओपरेशन चलाकर नक्सलियों से निपटना चाहती हे तो यह लोग हमारे समाज के अंग हो गये अगर यह लोग हमारे माज के अंग थे तो इन्होने हमारे जवानों की बेरहमी से हत्याएं क्यूँ की क्यूँ इन्होने हमारे देश में अराजकता फेला रखी हे लेकिन यह राजनीति हे भाई यहाँ कोंग्रेस,भाजपा,सपा,जद,जदयू जो भी हो वोटों के खातिर चोर चोर मोसेरे भाई बन जाते हें और इसीलिए देश बर्बाद हो रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)