तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 जुलाई 2010
भाजपा महापोर प्रत्याक्षी ने रूपये नहीं दिए
चुनाव में सिद्धांत हे के जीत गये तो चुनावी खर्च का भुगतान मिलेगा और अगर चुनाव हार गये तो फिर चुनावी खर्च का भुगतान नहीं मिलता हे कोटा के महापोर के चुनाव में भी यही हुआ यहाँ कोंग्रेस की महापोर रत्ना जेन भाजपा अरुणा अग्रवाल चुनाव हराया हें इस चुनाव में अरुणा अग्रवाल ने पोस्टर छपवाए थे लेकिन उसका तीन लाख का भुगतान जब किया गया तो फिर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने सभी रस्ते बंद हो जाने पर भाजपाकार्यालय के सामने एक दिन कासांकेतिक धरना दिया महापोर उम्मीदवार अरुणा अग्रवाल का कहना हे के उन्होंने भुगतान पोलिटिकल एजेंट गिर्राज गुप्ता को दे दिया था गिर्राज गुप्ता कहना हे के मुझे अरुणा जी ने कोई रूपये नहींदिए उनका कहना हे के अगर ऐसा हे तो अरुणा जी को पोस्टर छपवाने के रूपये चुकाना चाहिए अब प्रिंटिंग प्रेस मालिक ने चेतावनी दी हें के अगर उसका भुगता नहीं हुआ तो फिर वोह अपने परिवार के साथ भाजपा कार्यालय के बाहर धरना देगा अब देखो नेताओं का कमाल चुनाव का काम करवाओ और फिर रूपये खा जाओ वेसे तो कोटा में यह आम बात हें लेकिन वसूली का यह पहला अनूठा तरीका हें इससे नेताओं की अक्ल ठिकाने आने लगी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)