तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 जुलाई 2010
कोटा में ९० पतिशत अतिक्रमण फिर भी रिकोर्ड में नहीं
कोटा में ९० प्रतिशत सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए और इसकी सुचना पटवारियों ने अपने रिकोर्ड मँ दर्ज नहीं की ताज्जुब तो जब हुआ जब कलेक्टर कोटा ने इस मामले में गम्भीर कदम उठाते हुए मोके पर अधिकारियों को पहुंचा कर इस मामले में स्थिति का भोतिक सत्यापन करवाया इस स्ताप्न से पटवारियों और अतिक्र्मन्कारियों तथा प्रोपर्टी डीलरों की पोल खुल गयी कलेक्टर ने जब इस मामले में दोषी पटवारियों को निलम्बित किया तो चोरी और सीना जोरी की कहावत के तहत कोटा एन सभी पटवारी हडताल पर हें और अपना रिकोर्ड भी जमा नहीं करा रहे हें इस आले में सरकार और कलेक्टर अब जनहित में कोई कदा कदम उठा सकते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
jiladhikaari mahoday ne sahi kadam uthaayaa.news ke liye bahut dhanyavaad.
जवाब देंहटाएं