तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 जुलाई 2010
मिलावटखोरों से राजस्थान के मुख्यंत्री दुखी
राजस्थान में मुख्या मंत्री मिलावटखोरों से दुखी हें यहाँ पुरे प्रदेश में शुद्ध के लियें युद्ध का अभियान चलाने के बाद भी मिलावट खोर अपनी करनी से बाज़ नहीं आ रहे हें और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस मामले में कोई गंभीर कदम नहीं उठाये हें इसी मामल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल जयपुर में मंत्रियों और अधिकारियों को बुला कर दो तुक शब्दों में इस मामले में अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी हे लेकिन अफसरशाही की ढील पोल और स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही के हलते मिलावट खोरों के होसले बुलंद हें कल एक मिलावटखोर से जब मेने टी वी पर मुख्यमंत्री की चेतावनी देख कर कहां के अब तो अप भी बच नहीं सकोगे इसीलियें सुधर जाओ लेकिन वोह मिलावट खोर मुस्कुराए और उन्होंने भी दो तुक शब्दों में फेसला सुनाया जनाब सरकार और अधिकारियों को प्रति माह हरे नोटों की भरन देते हें इसलियें हमें काहे की फ़िक्र हे । देखते हें मुख्यमंत्री जी की कड़ी चेतावनी के बाद अधिकारी और कर्मचारी अब क्या एक्शन लेते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Milawat ki samasya se sara Hindustan Gujar Raha Hai, Very Very Important issue.
जवाब देंहटाएंMilawat ki wajah ki wajah se vyakti ki umra kam ho jati h.
जवाब देंहटाएं