आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जुलाई 2010

जजों के फेसलों की समीक्षा के लियें आयोग की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट के एक जज स्वतंत्र कुमार ने एक दिन में ७५ मामलों में फेसले देने का रिकोर्ड बनाया हे इसके पहले भी इन्हीं जज साहब ने मुंबई हाईकोर्ट में ८० मामलों में फेसले सूना कर रिकोर्ड कायम किया था एक दिन में इतने फेसले सुनाना अच्छी बात हे लेकिन वोह फेसले कोनसे हें उनकी विधिक गुणवत्ता किया हे इस मामलों में ऐसे मुकदमों के फेसलों की समीक्षा के लियें आयोग गठित होना चाहिए जल्द बाज़ी के फेसले हों तो सजा और गुणवत्ता वाले फेसले हों तो इनाम का प्रावधान होना चाहिए । हाल ही में कारों से आने जाने वाले एक ज साहब जो शायद वर्षों पहले दो पहिये वाहन पर बेठे होंगे या फिर कभी चलाया होगा उन्होंने दो पहिये वाहनों के लियें फेसला दिया हे के दो पहिये वाहन बेचने वाले हेलमेट साथ ही बेचेंगे अब यह फेसला केसा हे थी हे या अव्यवहारिक अगर जज साहब मोटरसाइकल पर कुछ दिन घुमे होते और फिर उनका यह फेसला होता तो व्यवहारिक लगता लेकिन दोपहिये वाले वाहन चालकों की परेशानी का जब दर्द ही पता नहीं हे तो किताबी फेसला जो फेसला तो हे लेकिन सार्वजनिक नहीं हे , एक कहावत हे के अमीरों को गरीबों का दर्द उनकी जरूरतें पता नहीं होतीं लेकिन व्ही गरीबों के उत्थान की योजनायें बनाते हें जो खाओ पियों मोज करो के हिसाब से बनती हे एक आमिर से गरीबी पर लेख लिखने के लियें कहा तो जनाब उसने लेख लिख डाला लेख मन लिखा था के गरीब बहुत गरीबन हटा हे , उसका ड्राइवर भी गरीब होता हे , उसका नोकर भी गरीब होता हे , घर साफ़ करने के लियें उसके पास पेसे नहीं होते गरीब बहुत गरीब होता हे इनका धोबी भी गरीब होता हे तो जनाब एक आमिर को गरीबी की कल्पना करना पद्धति हे इसलियें वोह उसके बारे में सोच नहीं सकता इसी तरह से हेलमेट के मामले में कारो पर चलने वालों का फेसला किस हद तक व्यवहारिक हे सोचने के बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. एक दिन में इतने फैसले? फिर भी गुणवत्ता जाँचने के लिए आयोग? गुणवत्ता संभव ही नहीं है।

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...