आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2010

लाशों का बर्फ लोग खा रहे हें

कोटा में किसी भी बर्फ फेक्ट्री ने जनता ओ खिलाने वाले बर्फ बनाने का लाइसेंस नहीं लिया हे और कोटा में इंसानों को खिलाने वाले बर्फ का उत्पादन बंद हे फिर भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते यहा चुस्की में, पीने का पानी ठंडा करने में, बर्फ का गोला बनाने में , गन्ना और जूज में डालकर ठंडा करने में यही बर्फ काम में लिया जा रहा हे इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पढ़ रहा हे । एक बर्फ फेक्ट्री वाले से जब हमने पूंछा तो उसें फेक्ट्री के बाहर लिखा बता दिया के यह बर्फ मानव जीवन के लियें घातक हे खाने का बर्फ नहीं हे इस लिखे होने के बावजूद भी लोग इस बर्फ को खाने पीने के कामों के लियें खरीद कर ले जा रहे हें पिछले दिनों एक अख़बार को दिए गये इंटरव्यू में बर्फ फेक्ट्री मालिक ने खा था के हमारा बर्फ केवल लाशो को ठंडा रखने और मछली,मीट को सड़ने से बचाने के लियें काम आता हे इसक अलावा को इस बर्फ को लेता हे तो यह उसकी ज़िम्मेदारी हे हालात यह हे के अस्पताल के मोर्ज्दी का बर्फ भी बाज़ार में खाने पीने के काम के लियें बिक रहा हे अब आप ही बताओ के इन हालातों में भी प्रशासन अगर चुप हो तो फिर क्या अर्थ लगाया जाए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...