आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2010

तलाक नामे का स्टिंग ओपरेशन

किसी नामचीन इ नाम से उनकी निजी जिंदगी को मजाक बनाने के मकसद से जीवन में अपशकुनी करने के लियें टी वी चेनल ऍन डी टी वी ने कल एक मोलाना के समक्ष फर्जी निकाह नामा और तलाकनामा पेश कर उस्ससे तलाक का सर्टिफिकेट बनवाने की खबर प्रकाशित की हे लेकिन खबर से ही लगता हे के यह सब केवल खबर बनाने के लियें ही किया गया हे क्योंकि जिस तरीके से खबर दिखाई गयी हे वेसे तलाक की प्रक्रिया नहीं होती हे खबर भी किसी नोसिखिये ने ही तय्यार की हे इसियें उसमें सच्चाई भी बयान नहीं की जा सकी हे ऍन डी टी वी पर पहली बात तो यह के तलाक का प्रमाण पत्र देने वाले का चेहरा साफ़ नहीं दिखाया गया हे फोटो साफ़ था लेकिन उसे खराब सेंसर कर दिखाया गया हे आखिर जब खबर सच थी तो फिर काज का चेहरा छुपाने की क्या जरूरत थी और फिर तलाक की विशिष्ट प्रक्रिया हे जिसके लियें लडका जो भी बना उसके नाम से स्टाम्प कहां से किसने खरीदा ताक नामे पर सानिया और शोएब के फर्जी हस्ताक्षर किसने किये निकाहनामा के बाद तलाक के वक्त मैहर की राशि ७८६ रूपये को गुज़रा खर्च राशि खा गया हे जबकि इद्दत और मैहर तथा गुज़रा खर्च तीनो राशियाँ अलग अलग होती हें इन सब फर्जी वाडे से स्पष्ट हे के सिर्फ खबर बेचने के लियें ही यह फर्जी खबर बनाकर दर्शकों को बेवकूफ बनाया जा रहा हे वेसे इस खबर को बनाने के मामले में जिसने भी स्टाम्प खरीद से लेकर सानिया और शोएब के फर्जी हस्ताक्षर करने का जो गम्भीर अपराध किया हे और उनके नाम का उपयोग कर उनका जो अपमान किया हे इसके लियें ऍन डी टी वी के मालिक ,पत्रकार,खबर पढने वाली एंकर ने देश के कानून के तहत खतरनाक जुर्म किया हे और देश में ऐसे झुंटे मामले तय्यार कर खबर बनाने के मामले में गम्भीर कार्यवाही होना चाहिए अन्यथा देश में अराजकता की स्तिति पैदा हो जायेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...