आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जून 2010

कोटा में टेक्सी ओटो किराए में लूट खसोट

दिल्ली और मुंबई सरकार ने तो ओटो टेक्सी की किराया दरें तय कर अदिक किराया वसूली पर दंड का प्रावधान बना दिया हे लेकिन कोटा में आर टी ओ विभाग की लापरवाही के चलते यहाँ ओटो और टेक्सी चालकों की किराया व्सुय्ली के नाम पर खुली लुट जारी हे पिछले दिनों कोटा में ओटो और सभी निजी वाहनों के चालकों के लिये खाकी युनिफोर्म निर्धारित की थी और उस पर ड्राइवर का नाम लिखा होना अनिवार्य था लेकिन अब कोटा में ड्राइवरों ने इस नियम को धता बता दी हे कोटा में रोज़ हजारों हजार स्टुडेंट और उनके रिश्तेदार बाहर से आते हें और दूर दराज़ ओटो टेक्सी में जाने पर ओटो चालक उनसे मनमानी वसूली करते हें यहा इस लुट खसोट को नेता प्रशासनिक अधिकारी सभी जानते हें अधिकारियों को पता हे के राजस्थान में आर टी ओ विभाग ने ओटो टेक्सी के लियें मित्र प्रणाली लागू कर रखी हे लेकिन यहाँ अनियंत्रित व्यवस्था के चलते जनता के लुट खसोट जारी हे कोटा में भी इस लुट खसोट को रोकने के लियें ओटो ,बस और टेक्सी की किराया दरें निर्धारित करना चाहिये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...