आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2010

पाँव कोनसा टूटा ओपरेशन किस पाँव का

कोटा जिले की एक महिला के गिरने से उसका सीधा पैर टूट गया था जिसे दिखाने वोह पहले नजदीकी होस्पिटल में गयी फिर ओपरेशन की जरूरत होने पर उसके परिजन उसे झालावाड सरकारी चिकित्सालय दिखाने ले गये जहां सारी जांच के बाद डोक्टर यादव ने उनके पैर का आपरेशन करने के लियें एक्स रे करवाया और फिर गफलत में डोक्टर यादव ने सीधे पैर का एक्सरे उलटा हो जाने से उलटे पैर का ओपरेशन कर दिया मरीज़ महिला जुबेदा जब बाहर आई तो उसके परिजनों ने देखा के जिस पाँव की हड्डी टूटी हे वोह तो टूटा हुआ हे और दुसरा पैर जो ठीक था उस पर प्लास्टर और पत्तियाँ बंधी हुई हें , यह देख कर मरीज़ के परिजन भडक गये लेकिन डोक्टर साहब का नक्टापन देखिये के उन्हों अपनी ग़लती नहीं मानी और कहा के ऐसा तो होता रहता हे अब सरकारी अस्पताल होने से बेचारी महिला इस मामले में क्षति पूर्ति लेने के लियें उपभोक्ता कोर्ट में भी नहीं जा सकती और सरकार में डीएम नहीं जो ऐसे चिकित्सक को दंडित कर दे वेसे मेडिकल कोंसिल ऑफ़ इंडिया के कानून के तहत तो ऐसे डॉक्टरों की सनद जब्त होना चाहिए लेकिन क्या करे इस देश में अंधेर भी हे और देर भी ई लियें गरीबों को इंसाफ की राह तकना पद्धति हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...