आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2010

छात्र संघ चुनाव की घोषणा से बाहुबलियों को राहत

राजस्थान सहित सभी स्थानों पर २५ अगस्त को छात्र संघ चुनाव की घोसना की गयी हे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश पर इस घोषणा से बाहुबलियों और राजनितिक पार्टियों के चेहरे पर खुश और तनाव दोनों हें । राजस्थान में १४ सरकारी और ३० गेर सरकारी विश्व विधालय हें जिनके अधीनस्थ सेदों महाविद्यालय आते हें ,इ चुनाव की घोषणा से बाहुबली इस लियें खुश हें के अब छात्रों की वानर सेना को अख्ट्टा कर वोह फिर से राज नेताओं पर अपना दबाव बना सकेंगे जबकि राजनितिक पार्टिया इस लियें खुश हें के अब उनकी छात्र राजनीति की विंग सक्रिय हो जायेगी और ऐ बी वि पि , ऍन एस यु आई अपना अपना काम करने लगेंगी अभी यह इकाइयां ठंडे बसते में बंद हें १६ अगस्त से इन चुनावों की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही हे लेकिन इससे नेता इसलियें दुखी हें के लिंग दोह कमेटी की सिफारिश से चुनाव होंगे जिसमे छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याक्षी की पात्रता उसे नम्बरों के आधार पर टी होगी ऐसे में मनचाहे छात्र को इस्तेमाल कर नेता बनाने की उनकी उम्मीदें पूरी नहीं होगी खेर चुनाव की इस प्रक्रिया के प्रारम्भ होने से एक बार फिर छात्र राजनीति के नाम पर आन्दोलन और च्न्देबाज़ी का शोर शुरू होने वाला हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...