आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जून 2010

महंगा पानी फिर भी हानिकारक

देश में वी आई पी, आम आदमी को बाज़ार से महंगा पानी खरीद कर पीने के बाद भी स्वास्थ्य की कोई गारंटी नही हे पानी बनाने वालों से मिले जिला प्रशासन सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और पानी निर्माताओं से मिली भगत के चलते महंगे दामों में जनता को मोत बांटी जा रही हे हाल ही में दिल्ली में बोतल में गंदगी मिलने के बाद नये सवाल खड़े हो गये हें हमारे कोटा और राजस्थान में तो पीने के पानी में गंदगी आम बात हे पिछले दिनों एक कोंग्रेसी कार्यकर्ता ने जब एक पानी बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ यह आवाज़ उठाई तो उसे अपने कोंग्रेसी नेताओं की लताड़ सुन कर ब्लेक मेलर के खिताब से पुरस्कर्त होना पढ़ा । पानी बोतलों में बंद करते वक्त उसपर पानी और क्या कितनी चीज़ हे उसकी प्रतिशतता अंकित नहीं होती हे और पानी शुद्धिक्र्ण के बाद दवा की श्रेणी में आ जाता हे इसलियें उस पर पानी भरने की तिथि और फार्मूला तथा क्या केमिकल कितनी मात्रा में भरा गया हे अंकित किया जाना जरूरी हे लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा हे और नियम कायदे तोड़ कर नेता मंत्रियों अधिकारियों के यहाँ मुफ्त में पानी पिला कर पानी की कम्पनियां मजे कर रही हें और इनके खिलाफ जनता की आवाज़ दब कर रह गयी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...