आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जून 2010

राजस्थान हज कमेटी में कुप्रबंध

राजस्थान हज कमेटी में कुप्रबंध के चलते लोगों के नाम पते और कई अन्य जानकारियों में काफी ग़लतियाँ हो रही हें हालात यह हें के कोटा एक छेन्दीलाल के आगे बाप के नाम के बदले मां का नाम लिखा हे इता ही नही हज पर केवल इस्लाम धर्म से जुड़ा मुसलमान ही जा सकता हे लेकिन बूंदी के एक वकील वीरेंद्र जी नें जब हज का फ़ार्म भरा तो वोह प्रथम स्तर पर खारिज नहीं किया गया और उसे स्वीकार कर आर जे नम्बर आवंटित किया गया अब आप ही बताओ के राजस्थान हज कमेटी में फार्मों की छटनी किस तरह से हो रही हे वहां इसी कुप्रबंध के चलते हाजियों की इस बार भी परेशानी निश्चित हे राजस्थान में दो वर्षों से इतने महत्वपूर्ण पद पर सरकार नें हज कमेटी गठित नहीं की हे केवल एक जेबी अधिकारी को यह काम दे रखा हे जो मुसलमानों से ज़्यादा सरकार के प्रति वफादार हे और हज कमेटी के नियमों का उल्न्ग्घं कर लोगों की परेशान का कारण बने हें हालात यह हे की लाटरी में जिन हाजियों के नाम आये हें उन में से कई के पास पासपोर्ट नहीं हें और कुछ के खिलाफ आपराधिक मुकदमे होने से उनके पासपोर्ट बनना भी मुश्किल हें ऐसे में लाटरी में आने के बाद भी अगर उनका पासपोर्ट नहीं बना तो काफी पेचीदगियां आ जायेंगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...