आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2010

पवित्र हज यात्रा में पासपोर्ट बने बाधक

पवित्र हज यात्रा पर जाने का इरादा रखने वाले और जिनका नाम लोटरी में राजस्थान सरकार द्वारा चयनित किया गया हे उन्हें रोकने के लियें अब पासपोर्ट का कानून बाधक बना हुआ हे कोटा सहित राजस्थान और देश भर में हजारों ऐसे हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग हे जो हज की सूचि में शामिल किये गये हें लेकिन हज पर जाने की पासपोर्ट बनवाकर जाने की बाध्यता ने सभी हज यात्रियों के सपने चकनाचूर कर दिए हें पहले सभी हज यात्रियों को सरकार पारगमन पत्र बना कर निर्धरित अवधि का पास बना कर देती थी जिससे सभी चयनित हज यात्री बेरोकटोक हज पर चले जाते थे अब हज यात्रियों पर पासपोर्ट कानून के तहत अंतर राष्ट्रीय पासपोर्ट बनाने का कानून लाड देने से हजारों मुस्लिम दुखी हो कर इधर उधर भटक रहे हें पासपोर्ट कानून के तहत किसी व्यक्ति पर अगर मुकदमा हो तो उसे पासपोर्ट देने पर पाबंदी हे इधर अनेक मुस्लिम लोगों के खिआफ छुट पुट अपराधिक मुकदमे दर्ज हें ऐसे में जब उन पर मुकदमे दर्ज हें तो उनके पासपोर्ट नहीं बनाये जा रहे हें हालात यह हें के राजस्थान इमं चयनित सूचि एन आने के बाद भी अनेक लोग पासपोर्ट नहीं बनने से हज यात्रा से वंचिकिये जा सकते हें वेसे इस मामले में गत वर्ष सरकार ने विशेष रियायत देकर पासपोर्ट बनवाये थे और पासपोर्ट कानून की धारा ५,६,७ में विशेष प्रावधानों के तहत छुट देने का प्रावधान हे इसलियें मेरी राजस्थान और केंद्र सरकार से यह प्रार्थना हे के देह मन जिन लोगों का नाम हज यात्रियं की चयनित सूचि में आ गया हे तो उन्हें पासपोर्ट अधिनियम की धारा ५,६,७,के तहत विक्स्हेश छुट दिलवाकर केवल हज यात्रा की अवधि का पासपोर्ट बनाने के निर्देश जारी करें ताकि हजारो लोग जो हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हें उनके मंसूबों पर पानी नहीं फिरें तो दोस्तों भाइयों बहनों खासकर सुलभ जी खुश दीप जी , सतरंगी जी , देनेश राय द्विवेदी जी अदा जी फिरदोस जी जागो हिन्दू जी आप सहित सभी ब्लोगर्स से निवेदन हे की इस आवास को केंद्र सरकार प्र्धान्मन्त्रीजी ,राष्ट्रपतिजी,विदेश्मन्त्रीजी तक पहुंचा कर कोई कारगर रास्ता निकलवाने में मेरी मदद करें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...